32 की रफ्तार से चली हवा, देर रात तक होती रही बारिश; जून में 13.42 इंच बरस चुका है पानी, औसत से पांच गुना ज्यादा

बारिश के लिहाज से जून का महीना भोपाल के लिए सबसे अच्छा साबित हुआ है। एक जून से 22 जून तक की स्थिति में भोपाल में कुल 13.42 इंच बारिश हो चुकी है, जो प्रदेशभर में सर्वाधिक है। जून महीने की सालाना औसत बारिश 2.75 इंच (70.1 मिलीमीटर) है, इसकी तुलना में लगभग पांच गुना अधिक पानी गिर चुका है। सोमवार देर रात भी बारिश का दौर शुरू हुआ। करीब 32 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली इस दौरान कई इलाकों में बिजली गुल रही। प्रदेश में सबसे कम बारिश भिंड जिले में हुई है। भिंड में जून की औसत बारिश लगभग एक इंच (27.6 मिमी) है, जबकि अब तक सिर्फ 0.49 इंच (12.6 मिमी) बारिश ही हो सकी है।

अब परिस्थितियां मानसून के आगे बढ़ने के अनुकूल

सीनियर साइंटिस्ट- सी फार माैसम केंद्र डायरेक्टर ममता यादव ने बताया कि मानसून की उत्तरी सीमा कांडला, अहमदाबाद, इंदाैर, रायसेन,खजुराहाे, फतेहपुर, बहराइच से गुजर रही थी। अब परिस्थतियां मानसून के आगे बढ़ने के अनुकूल हाे गई हैं। अगले 24 घंटे में मानसून मप्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराचखंड के कई हिस्साें में आगे बढ़ सकता है।

हवा की रफ्तार ... शहर में पिछले 6 दिन में बारिश

ट्रेस यानी हल्की बारिश ताे हुई लेकिन आंकड़े में दर्ज नहीं हुई।

मप्र में क्या असर
कल भाेपाल, उज्जैन, हाेशंगाबाद, ग्वालियर, सागर संभागाें में कहीं- कहीं भारी बारिश हाेने की संभावना

ये सिस्टम भी बने...
उन्हाेंने बताया कि उत्तरी पंजाब से उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक हरियाणा, दक्षिणी उप्र झारखंड एवं अाेडिशा के उत्तरी काेस्टल हिस्से से हाेकर एक ट्रफ लाइन गुजर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोहेफिजा रोड, रात 11:40


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hU17OL

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "32 की रफ्तार से चली हवा, देर रात तक होती रही बारिश; जून में 13.42 इंच बरस चुका है पानी, औसत से पांच गुना ज्यादा"

Post a Comment