आओ पर्यावरण बचाएं, भूमि सीचें वृक्ष लगाएं: महिमा

संत कबीर जयंती के उपलक्ष्य में महिला काव्य मंच ‘मन से मंच तक’ द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। चूंकि शुक्रवार को संत कबीरदास की जयंती भी थी इसलिए गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मंच की प्रदेशाध्यक्ष व वरिष्ठ कवियत्री भारती जैन दिव्यांशी ने संत कबीरदास को नमन करते हुए लोगों से पर्यावरण बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब पर्यावरण बचा रहेगा तभी हमारी पृथ्वी का अस्तित्व सुरक्षित रहेगा। गोष्ठी में काव्य पाठ करते हुए भारती जैन दिव्यांशी ने कहा कि-घातक हर हथियार से, है वाणी के तीर। वाणी ही दिल जीत ले, वाणी दे दिल चीर। काव्य मंच की जिलाध्यक्ष महिमा जैन ने अपनी रचना पढ़ते हुए कहा कि आओ पर्यावरण बचाएं, भूमि सीचें-वृक्ष लगाएं। नित्य संवारे और सहेजें, जीवन की बगिया महकाएं। गोष्ठी में मंच की जिला सचिव अनीता माहेश्वरी, निधि गुप्ता, रेखा शिवहरे, जूली मंगल, सपना शिवहरे एवं प्राची मंगल ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए और पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Let's save the environment, plant the land and plant trees: glory


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AeYbLZ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "आओ पर्यावरण बचाएं, भूमि सीचें वृक्ष लगाएं: महिमा"

Post a Comment