मनावर-धामनाेद के दाे लाेगाें में संक्रमण की पुष्टि, एक इंदाैर और दूसरा खरगाेन में भर्ती

मरीजाें के मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार काे आई रिपाेर्ट में मनावर और धामनाेद केव्यक्ति काे संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि इनमें एक इंदाैर अाैर दूसरा खरगाेन में भर्ती है। दाेनाें ने अपना पता धार जिलेका लिखाया है इसलिए इन्हें धार में ही गिना जाएगा। धार में संक्रमित मरीजाें की कुल संख्या 131 हाे गई है।
हालांकि 41 लाेगाें की
रिपाेर्ट निगेटिव भी आई है, इनमें 14 लाेग मनावर के शामिल हैं। मनावर के जिस व्यक्ति काे पाॅजिटिव पाया गया है उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री में आया है कि वह घर में ही रहता था, लेकिन उसका बेटा मनावर में एक गैस एजेंसी पर काम करता है। इधर अनलाॅक वन के नाै दिनाें में धार में 6 मरीज बढ़े, लेकिन 11 ठीक हाेकर घर भी पहुंचे।

अनलाॅक 1 के नाै दिनाें में 6 मरीज बढ़े, 11 ठीक हुए

अनलाॅक वन के नाै दिन मंगलवार काे पूरे हाे गए। मरीज मिलने से ज्यादा ठीक हाेने वालाें की संख्या ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ाें के मुताबिक 1 जून से अब तक 6 मरीज मिले। इनमें एक माैत के साथ हर आयु वर्ग में एक-एक मरीज है। 1 और 5 जून काे दाे-दाे मरीज मिले। जबकि 4 अाैर 8 जून काे एक-एक मरीज ही मिला है। इसके मुकाबले 11 मरीज ठीक हाेकर घर भी गए हैं। इनमें 6 जून काे सबसे ज्यादा और 4 जून काे सबसे कम है।
फैक्ट फाइल
नए 8 मरीज मिले

  • 1 जून 2
  • 4 जून 1
  • 5 जून 2
  • 8 जून 1
  • 1 माैत

11 मरीज ठीक हुए

  • 3 जून 2
  • 4 जून 1
  • 6 जून 6
  • 7 जून 2

घर में रहते हुए हाे गए पाॅजिटिव, लकवा होने पर ले गए थे इंदाैर
मनावर के 50 वर्षीय व्यक्ति की कांटेक्ट हिस्ट्री में सामने आया है वे बस पर ड्राइवरी करते थे। लाॅकडाउन के बाद से ही घर में रहते थे। 6 जून काे लकवे जैसा लगने पर स्थानीय डाॅक्टर के पास ले गए थे, लेकिन उन्हाेंने दूर से अन्यत्र ले जाने के लिए कहा।

इस पर इलाज के लिए इंदाैर ले गए। 8 जून काे सैंपल लिया गया था। 9 काे रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई। अरविंदाे अस्पताल में भर्ती किया गया है। 9 जून की रात्रि में पाॅजिटिव आने की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला व्यक्ति के घर पहुंचा। घर के बाहर ताला लगाकर पत्नी, बहू और एक बच्ची काे हाेम क्वारेंटाइन किया था। बुधवार काे क्वारेंटाइन सेंटर भेजा।

छह दिन से बेटा बाहर, एजेंसी के 11 लोग उसके संपर्क में आते थे
मनावर स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर जीएस चौहान ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति 6 जून से इंदौर में है तथा उसके पुत्र भी इंदौर में ही है। घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया है। संक्रमित व्यक्ति की केस हिस्ट्री में वह 2 माह से घर पर ही है। बाहर कहीं नहीं गया। कांटेक्ट हिस्ट्री में सामने आया है कि संक्रमित व्यक्ति का पुत्र मनावर में एक गैस एजेंसी पर काम करता है।

वहां करीब 11 लाेग हैं जाे राेज उसके संपर्क में आते थे। घर के सदस्य मिलाकर कुल 15 लाेग कांटेक्ट हिस्ट्री से जुड़े हैं। हालांकि वह छह दिन से बाहर है। स्वास्थ्य विभाग उनकी जानकारी भी जुटा रहा है। इसके पूर्व भी मनावर में 75 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर 60 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था जिसमें 9 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
दाेनाें की जानकारी ले रहे हैं
दाेनाें पाॅजिटिव मरीजाें की जानकारी ली जा रही है। उनके संपर्क में अाने वाले लाेगाें के सैंपल भी लिए जाएंगे। क्षेत्र काे कंटेनमेंट एरिया घाेषित कर सील किया जाएगा। -डाॅ. संजय भंडारी, जिला स्वास्थ्य एवं महामारी नियंत्रण अधिकारी, धार



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Confirmation of infection in Manav-Dhamnade's daenga, one Indara and the other admitted in Khargain


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zliSoQ

Share this

0 Comment to "मनावर-धामनाेद के दाे लाेगाें में संक्रमण की पुष्टि, एक इंदाैर और दूसरा खरगाेन में भर्ती"

Post a Comment