बीटेक फाइनल की ऑनलाइन परीक्षा लेने पर विचार कर रहा है आईआईटी

कोरोना के चलते शहर के सभी शिक्षण संस्थानों को नए सिरे से तैयारी करना पड़ रही है। आईआईटी इंदौर भी छात्रों को वापस बुलाने की योजना बना चुका है और उस पर अमल भी कर रहा है। कैंपस में 18 जून से छात्रों के वापस आने की शुरुआत होगी। हालांकि वापस लौटने वाले छात्र मास्टर डिग्री के होंगे। बीटेक के छात्रों के विषय में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।


सूत्रों के अनुसार संस्थान की चिंता बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों को लेकर है। चूंकि संस्थान में लौटने के बाद हर छात्र को 14 दिन का क्वारेंटाइन पूरा करना होगा। कोरोना की वजह से अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा में पहले ही देर हो चुकी है। उन्हें यदि संस्थान बुलाकर परीक्षा ली जाए तो क्वारेंटाइन की वजह से परीक्षाओं में 14 दिन की और भी देरी होगी। इन सबके कारण छात्रों को प्लेसमेंट में मिली नौकरी की जॉइनिंग में भी देरी होगी। इन सभी समस्याओं को एक साथ सुलझाने के लिए आईआईटी, अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन कराने पर विचार कर रहा है। इससे छात्र बगैर संस्थान में लौटे अपने घरों से सीधे ऑफिस जॉइन कर सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IIT is considering to take BTech final online exam


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dHSEM4

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बीटेक फाइनल की ऑनलाइन परीक्षा लेने पर विचार कर रहा है आईआईटी"

Post a Comment