नेचुरल एवं होम क्रिएटिविटी में युवाओं ने की शानदार फोटोग्राफी, बने विजेता

ऑनलाइन वर्चुअल आईजी फोटोवॉक द्वारा ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने फोटो विवरण के साथ मेल भेजे। इनमें से 6 प्रतिभागियों ने नेचुरल और क्रिएटिविटी फोटोग्राफी में पुरस्कार जीता। पुरस्कार जीतने वालों में अधिकांश शौकिया फोटोग्राफर हैं।
नेचुरल फोटोग्राफी में मनीष पवार, विजय बोड़खे, विशेष चौहान, क्रिएटिविटी होम में अनुराग लिखितकर, कृष्णा घोड़की एवं केडी सराटकर ने बाजी मारी। इस अवसर पर वरिष्ठ फोटोग्राफर लक्ष्मीकांत रानू हजारे ने कहा हर बात पर सेल्फी लेना, हर पल को कैमरे में कैद करना... कुछ यही शगल है आज के युवाओं का। आज मोबाइल फोन के साथ हर हाथ में कैमरा है। उन्होंनें बताया प्रतियोगिता के विजेताओं को ऑनलाइन वर्चुअल आईजी फोटोवॉक का सर्टिफिकेट दिया गया। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में युवा फोटोग्राफरों ने फोटो के साथ विवरण भी भेजे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31dcKuu
0 Comment to "नेचुरल एवं होम क्रिएटिविटी में युवाओं ने की शानदार फोटोग्राफी, बने विजेता"
Post a Comment