टिड्डी दल ने फिर किया अटैक, फसलों को पहुंचाया नुकसान

लाखों की तादाद में टिड्डियों ने मंगलवार को एक बार फिर से पनागर और मझौली क्षेत्र में हमला बोल दिया। कुछ जगह फसलों को नुकसान भी पहुँचा, लेकिन राजस्व और कृषि विभाग के अमले ने फायर ब्रिगेड से केमिकल का स्प्रे करके व डीजे सहित अन्य संसाधनों के माध्यम से उसे खदेड़ दिया। अधिकांश टिड्डियां बहोरीबंद और कटनी की तरफ निकल गईं। हालांकि इनमें से करीब 20 प्रतिशत टिड्डियां मझौली ब्लॉक के जोली, उमरधा, रोंसरा, बैहर कला, पोंड़, पौंड़ी, जुझारी उमरिया, मनसकरा, मरहटी, पाली, मझगवां आदि गांवों में पेड़ों पर बैठ गई हैं। देर रात तक इन्हें भगाने के प्रयास किए जाते रहे।

अमला अलर्ट- किसानों का कहना है कि इस बार टिड्डियों ने कहीं धान के रोपा को तो कहीं मक्के की फसल को नुकसान पहुँचाया है। डिप्टी डायरेक्टर कृषि डॉ. एसके निगम का कहना है कि वैसे अपने यहाँ टिड््डी दल पेड़ों पर रहा और फसलों पर उसे बैठने नहीं दिया गया, जिससे नुकसान नहीं है फिर भी राजस्व विभाग इसकी जाँच करेगा। कृषि विज्ञान केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. रश्मि शुक्ला ने बताया कि किसानों को लगातार वाट्सएप और अन्य माध्यमों से सूचना दी जा रही है कि उन्हें अपनी फसलों को कैसे बचाना है यही कारण है कि क्षेत्र में फसलों को नुकसान नहीं हुआ है। किसानों को अभी भी सचेत रहने कहा गया है। पाटन-बेनीखेड़ा, उजरोड़, नुनसर, चौहटा, सहसन आदि ग्रामों में टिड्डी दल ने पेड़ों पर सोमवार की रात्रि विश्राम किया। अनुविभागीय अधिकारी डॉ. इंदिरा त्रिपाठी, कृषि विस्तार अधिकारी जेपी त्रिपाठी आदि ने मंगलवार की सुबह से मोर्चा सँभाला और कीटनाशक का छिड़काव किया जिससे टिड््डी पनागर की तरफ चले गये। एसडीओ कृषि श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि टिड्डियों का एक दल कुंडम में भी सक्रिय था। यह करीब 8 से 10 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ था। यह दल भी कटनी की ओर रुख कर गया है।

पनागर क्षेत्र में रहा डेरा
पनागर- क्षेत्र के बेलखाड़ू, बरौदा, खिरिया, पिपरिया, पुरुआ, बम्हनोदी, सिंगोद, गौरा छिनामानी आदि गाँवों में दो दिनों से टिड््डी दल ने डेरा डाल रखा था जिससे किसान परेशान थे। जितेंद्र पटेल, अजीत पटेल, अजय प्रजापति आदि ने बताया कि उरदा की फसल कट चुकी थी और रोपा लगा हुआ था टिड्डी दल द्वारा अंकुर को थोड़ा बहुत नुकसान पहुँचाया गया है इसी तरह 10 से 15 एकड़ में मक्का लगा है उसे भी नुकसान पहुँचा है। टिड्डीदल की जानकारी जैसे ही अनुविभागीय अधिकारी मणिन्द्र सिंह, तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार नेहा जैन, कृषि विस्तार अधिकारी रश्मि प्रसाद को लगी उन्होंने टीम को सक्रिय किया और टिड््डी दल को क्षेत्र से भगाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Locust team attacked again, crops damaged


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dnDWZS

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "टिड्डी दल ने फिर किया अटैक, फसलों को पहुंचाया नुकसान"

Post a Comment