पुतला जलाया, चीन का सामान न खरीदने का लिया संकल्प

स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में मंगलवार को पुरानी सब्जी मंडी में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया। साथ ही लोगों को यह संदेश भी दिया के आगे से चीन के किसी भी सामान का उपयोग नहीं करेंगे और ना ही चीन के द्वारा भेजी गई सामग्री को खरीदेंगे। लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला सह संयोजक रवि पाराशर, तहसील संयोजक विक्की उपाध्याय, कमलकांत भारद्वाज, तहसील संपर्क प्रमुख योगेश शर्मा, तहसील विचार प्रमुख योगेश शर्मा, तहसील प्रचार प्रमुख शिवम शुक्ला, संदीप भारद्वाज, भूपेंद्र भालोठिया, नवीन शुक्ला, मनोज शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, नीरज रजक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Effigy lit, pledged not to buy china goods


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zX0h2I

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "पुतला जलाया, चीन का सामान न खरीदने का लिया संकल्प"

Post a Comment