गुंडों और बदमाशों की नई सूची बनना शुरू, पकड़ने पर इनाम भी मिलेगा

कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में अपराधों में कमी आने के बाद अब अनलॉक होते ही अपराधों में एक बार फिर से वृद्धि होने के मामले पर पुलिस महकमे ने इससे निपटने के लिए रणनीति तैयार की है। इस रणनीति के तहत अब सभी थाना प्रभारियों को कहा गया है कि वे बीट प्रभारियों की मदद से गुंडों एवं बदमाशों की नई सूची बनायें। जो आदतन अपराधी हैं उनका रिकार्ड अपग्रेड किया जाये। इसके अलावा वारंटियों की धरपकड़ की जाये। यदि वारंटी पुराना है तो उसके लिए इनाम भी दिया जायेगा ताकि पुलिस इस दिशा में अधिक से अधिक प्रयास करे। यह इनाम 5 सौ रुपये से प्रारंभ होगा। 5 साल पुराना वारंटी है तो उसको पकड़ने के लिए ज्यादा इनाम मिलेगा। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के अनुसार लूट एवं चोरी, अवैध शराब, जुआ-सट्टा के संगठित गिरोह का पर्दाफाश करने के साथ उसके पीछे एवं संरक्षण देने वालों का भी पता लगाने अभियान प्रारंभ कर दिया गया है।
घटनास्थल पर पहुँचें- इस बात के लिए भी सभी पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं कि कोई भी वारदात हो कम से कम घटनास्थल पर पहुँचे ताकि अपराधियों में खौफ हो और पीड़ित पक्ष को राहत मिल सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NfDhzc

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "गुंडों और बदमाशों की नई सूची बनना शुरू, पकड़ने पर इनाम भी मिलेगा"

Post a Comment