सेना का मनोबल बढ़ाने चीनी सामान का करो बहिष्कार

गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को संस्कारधानी वासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चीनी सैनिकों की कायराना हरकत पर विरोध जताया। इस मौके पर संगठनों ने अपील की है कि बॉर्डर पर सेना का मनोबल बढ़ाना है तो मेड इन चायना का बहिष्कार करो।
छावनी परिषद - गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर अजय पदम, सुंदर अग्रवाल, रवि बर्मन, सुरेश रजक, बंटी गुप्ता आदि मौजूद थे।
पेंशनर्स एसोसिएशन - पेंशनर्स एसोसिएशन ने आम जनता से अपील की कि चीनी सामान का बहिष्कार किया जाए। इस अवसर पर एचपी उरमलिया, अरुण सलारिया, शेषमणि पांडे आदि मौजूद थे।

मुस्लिम समाज, सदर बाजार - शहीदों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित कर गणेश चौक में चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाया गया। इस अवसर पर जामा मस्जिद, सदर बाजार कमेटी के मुतवल्ली अब्दुल शफीक कुरैशी, अरवर अकबर खान, मो. असलम घोषी, आदि मौजूद थे।
राइन समाज विकास समिति - राइन समाज के अध्यक्ष अयाज राइन एवं मोहम्मद शफी, भोलू ने चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पोस्टर तथा चीनी सामान जलाया। इस अवसर पर अब्दुल वाहिद, अफसर राइन मौजूद थे।

शहीदों को दी श्रद्धांजलि - कचहरी वाले बाबा की दरगाह में जुमे की नमाज के बाद खादिम चंगेज खान की जेरे सरपरस्ती में श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक एसके मुद्दीन, जीशान अंसारी, शौकत अली मौजूद थे।

सम्पूर्ण ब्राह्मण मंच - परशुराम धाम ग्वारीघाट में आयोजित महाआरती के पश्चात शहीदों को मौन श्रद्धांजलि दी गई। सभी से चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का आग्रह किया। कार्यक्रम में अमित खम्परिया, धनंजय बाजपेयी, मीरा दुबे, आरएस पांडे आदि मौजूद थे।
कोरोना पुलिस फाइटर्स - लार्डगंज थाने के सामने कोरोना फाइटर्स ने वीर जवानों को पुष्प अर्पित कर व कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प लिया। इस अवसर पर सुजीत साेंधिया, दीपक पटेल, गौरव राजपूत मौजूद थे।

निरभव निरवैर सेवक जत्था - संगठन के सदस्यों ने राँझी में शपथ पत्र भरकर चीनी सामग्री न खरीदने का संकल्प लिया। मोबाइल से चीनी एप्स हटाने का आग्रह भी लोगों से किया। इस मौके पर शहीद जवानों को नमन कर अरदास की गई। कार्यक्रम में दमनीत सिंह, प्रिंस भसीन, मंजीत सिंह, टीटू जग्गी आदि मौजूद थे।
मातृ शक्ति महिला मंडल - सदस्यों द्वारा रानीताल चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। चीनी समान के बहिष्कार का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर सुनीता पटेल, मंजू वर्मा, आरती सोंधिया, धरणा कश्यप आदि सदस्य मौजूद थीं।पी-3



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Boycott Chinese goods to boost military morale


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BrdSjq

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सेना का मनोबल बढ़ाने चीनी सामान का करो बहिष्कार"

Post a Comment