बाजार में दिखी भीड़, बरसाती की बढ़ी डिमांड

बाजार में गुरुवार को पिछले दिन की अपेक्षा अधिक चहल-पहल देखने को मिली। इसमें ग्रामीणों ने आवश्यक सामाग्री की खरीदारी की। लोगों ने बारिश से बचाव के लिए बरसाती की खरीदारी की। इसके साथ निर्माण सामग्री की दुकान व लोहे के चद्दर की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखने को मिली। हालांकि मुख्य बाजार में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध होने से बाजार में भीड़ जमा नहीं हो रही है। वहीं दुकानदार भी एहतियात के तौर पर ग्राहकों से सामाजिक दूरी का पालन करवा रहे हैं।
बाजार में चौराहों पर मुस्तैद पुलिसकर्मी भी व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। दुकानों पर भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह पर मास्क पहनने की समझाइश देते दिखे। इसके साथ नगर पालिका टीम भी सजगता से बाजार में भ्रमण कर निगाह रख रही है और बिना मास्क वाले दुकानदारों एवं लोगों पर चालानी कार्रवाई कर रही है। वहीं गांवों से आने वाले लोगों को भी मुंह पर मास्क पहनने की समझाइश दी। टीम में मोहनलाल खत्री, अनवर अली, गौरीलाल मालवीय, बाबूलाल मीणा, राधेश्याम यादव शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Crowd seen in the market, rain demand increased


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/309sCNT

Share this

0 Comment to "बाजार में दिखी भीड़, बरसाती की बढ़ी डिमांड"

Post a Comment