आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

राघवी थाना पुलिस ने गांव डूंगरखेड़ा के दो लोगों को युवक द्वारा आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक 27 फरवरी को गांव डूंगरखेड़ा निवासी पंकज पिता माणकलाल सेन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। राघवी थाना के सहायक थाना प्रभारी शैलेंद्रसिंह अलावे ने बताया कि गांव के ही गोविंदसिंह पिता पदमसिंह एवं कुलदीप पिता बालाराम आंजना ने पंकज को उसकी पत्नी के अश्लील वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी थी, इससे प्रताड़ित होकर पंकज ने आत्महत्या कर ली थी। राघवी थाना प्रभारी रामचंद्र कोली ने बताया घटना के समय से ही आरोपी फरार थे। कई बार दबिश दी तब जाकर गुरुवार को दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/372lTH2
0 Comment to "आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा"
Post a Comment