सीएम दो लाख माफ करो, नहीं तो सड़कों पर उतरेंगे

भारतीय किसान संघ ने पांच समस्याओं के निराकरण के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम एडीएम एमएल कनेल को ज्ञापन सौंपा। इसमें जय किसान कर्ज माफी के दो लाख, नकली खाद बीज की जांच सहित नहरों का पानी छोड़ने की प्रमुख मांगें हैं। अध्यक्ष सुखदेव पाटीदार, गोपाल कमलेश पाटीदार ने बताया कि खरीफ फसलों के लिए रासायनिक खाद व बीज उचित दाम पर 5 जून तक उपलब्ध कराया जाए। खरगोन उद्वहन सिंचाई परियोजना के क्षेत्र में सभी किसानों को पानी मिले। जय किसान ऋण माफी योजना के बचे हुए किसानों का दो लाख कर्ज माफ किया जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो सड़कों पर किसान उतरेगा। इसकी जवाबदारी भाजपा सरकार की होगी।
श्रीनाथ व नारायण कृषि केंद्र पर कार्रवाई की मांग
किसानों ने कहा कि खरीफ 2019 प्राकृतिक आपदा की बची हुई 75 प्रतिशत राशि किसानों के खाते में जल्द जमा की जाए। क्योंकि कोरोना महगामारी से किसान कर्जदार हो गए हैं। खरगोन की श्रीनाथ कृषि सेवा केंद्र व नारायण कृषि सेवा केंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cqwX1G
0 Comment to "सीएम दो लाख माफ करो, नहीं तो सड़कों पर उतरेंगे"
Post a Comment