टिड्डी दल ने हटा में किया प्रवेश, कुछ ही समय में बाहर हुआ, कोई नुकसान की खबर नहीं

पिछले दो सप्ताह से जिले में जगह-जगह टिड्डी दल के आने की जानकारी सामने आ रही थी। नगर के बाहरी क्षेत्र से भी टिड्डी दल निकला लेकिन शहर में प्रवेश नहीं हुआ था। लेकिन गुरुवार की सुबह करीब 10.30 पर टिड्डी दल ने हटा में प्रवेश किया। जानकारी अनुसार बटियागढ़ ब्लाक से होते हुए टिड्डी दल हटा में प्रवेश हुआ।
जैसे ही टिड्डी दल ने नगर में प्रवेश किया लोग उत्साहित होकर अपने मोबाइल पर फोटो वीडियो बनाने लगे। छोटे बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं ने भी अपने मोबाइल पर कैद किया। जैसे ही इस दल ने बैठने का प्रयास किया तो लोगों ने थाली बजाकर, चिल्ला कर वाहनों के हार्न सहित अन्य ध्वनियों से दल को खदेड़ने का प्रयास किया। नगर पालिका की फायर ब्रिगेड ने भी मुख्‍य मार्गों पर दल को भगाने का प्रयास किया गया।
नगर के आसपास के क्षेत्रों में सब्जी उगाने वाले किसानों ने अपने खेत पर टिड्डी दल न बैठ पाए इसके लिए थाली बजाकर और चिल्लाकर भगाया। परम पटेल, कनई पटेल ने बताया कि टिड्डी दल जैसे ही आया हम लोग घबरा गए, लेकिन कुछ ही समय में पूरा दल चला गया और कोई नुकसान नहीं हुआ। हर्ष चौरसिया, रुपेश अठया, राहुल कुम्हार ने बताया कि हमने ऐसा टिड्डी दल पहले कभी नहीं देखा इसलिए इस दल को मोबाइल में कैद कर लिया है। गौरतलब है कि बुधवार को सुबह से टिड्‌डी दल ने दमोह शहर में प्रवेश किया था और बांदकपुर की ओर रवाना हो गया था। जिसके पटेरा के बम्हनी गांव में रूकने की जानकारी थी। गुरुवार की सुबह बटियागढ़ से होते हुए हटा में प्रवेश कर लिया।
कृषि विस्तारक अधिकारी माधव सरवैया हटा ने बताया कि टिड्डी दल हटा से तीन भागों में विभाजित हो गया है, एक भाग मड़ियादो, दूसरा नदी उस पार बटियागढ़ की तरफ गया है। वहीं तीसरा मगराेन की ओर रवाना हुआ। क्षेत्र में किसी तरह का नुकसान नहीं हो पाया है।

टिड्‌डी दल से पेड़-पौधों को बचाने के लिए लोगों ने पटाखे फोड़े
बटियागढ़जिले में टिड्डी दल का आतंक अब भी जारी है। गुरुवार को सुबह करीब नौ बजे बटियागढ़ में टिड्डी दल का प्रवेश हुआ। कस्बे में करीब एक घंटे तक टिड्डी दल मंडराता रहा। कृषि विभाग सेे मौके पर कोई नहीं पहुंचा। हालांकि ब्लॉक में टिड्डी दल से नुकसान की खबर नहीं है। ब्लॉक में दमोह क्षेत्र से टिड्डी दल का प्रवेश हुआ जो एक घंटे बाद हटा क्षेत्र की ओर रवाना हो गया। कस्बे में टिड्डी दल पहुंचते ही लोग ठिठक गए। बाग बगीचों में उगाई जा रहीं सब्जियों को लेकर किसान चिंतित हो गए। गनीमत रही कि टिड्डियों से किसी का नुकसान नहीं हुआ। कस्बे में टिड्डियों का आतंक बस स्टैंड पर स्थित मैदान परिसर की हरी घास पर हुआ। लेकिन लोगों की सजगता से टिड्डियों को भगाने में कामयाबी मिली। कस्बे में लोगों ने टिड्डियों से पेड़-पौधों को बचाने के लिए पटाखे फोड़े। कई लोग तो बर्तन तक बजाते नजर आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Grasshopper entered Hata, exited in no time, no damage reported


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dbjY4B

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "टिड्डी दल ने हटा में किया प्रवेश, कुछ ही समय में बाहर हुआ, कोई नुकसान की खबर नहीं"

Post a Comment