सावधान: कभी भी गिर सकता है विद्युत पोल

विश्व प्रसिद्ध चौसठ योगिनी मंदिर के समीप लगा विद्युत पोल हादसे को आमंत्रित कर रहा है। उक्त विद्युत पोल का निचला हिस्सा जंग से खतकर आधा गल गया है जो कभी भी गिरकर बड़ी दुर्घटना को अंजाम देकर लोगों की जान ले सकता है । इस संबंध में क्षेत्रीय नागरिक शेख शादाब ने बताया कि इस खतरनाक हो चले विद्युत पोल की मरम्मत या बदलने के लिए मध्यप्रदेश विद्युत मंडल कार्यालय एवं नगर परिषद भेड़ाघाट को अनेक बार लिखित शिकायत देकर अवगत कराया जा चुका है किन्तु अधिकारियों ने पोल बदलने की कोशिश भी नहीं की है। उक्त पोल भीड़भाड़ वाले स्थान पर लगा हुआ है। इसके पास से बड़ी संख्या में पर्यटक एवं आसपास के लोग गुजरते हैं अगर उसे जल्दी नहीं बदला गया तो किसी भी समय जनहानि हो सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2N9Jpca
0 Comment to "सावधान: कभी भी गिर सकता है विद्युत पोल"
Post a Comment