छह थाना प्रभारी को लाइन भेजा, टीआई बोले- लॉकडाउन का इनाम मिला

शहर व देहात के 14 थाना प्रभारियों की रविवार रात एसपी मनोजसिंह ने फेरबदल सूची जारी की। इनमें छह थाना प्रभारियों को कोई नया थाना दिए बिना ही पुलिस लाइन भेज दिया। वहीं दो थानों में एसआई को जिम्मेदारी सौपी गई। रात 9.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से जब थाना प्रभारियों को लाइन भेजने के निर्देश हुए तब वे थाने में बैठकर काम कर रहे थे। यह सुनते ही सकते में आ गए। कुछ ने कंट्रोल रूम से यह सवाल भी किया कि हमारी गलती क्या है। लाइन का आदेश होने के बाद थाना प्रभारी यह भी बोले कि लॉकडाउन में दिनरात मेहनत करने का यह इनाम है।

थाना प्रभारी वर्तमान नवीन थाना
डीआर जोगावत थाना प्रभारी कायथा उन्हेल
विपिन बाथम थाना प्रभारी उन्हेल पुलिस लाइन
मनीष मिश्र थाना प्रभारी नानाखेड़ा पुलिस लाइन
सतनाम सिंह थाना प्रभारी कोतवाली नानाखेड़ा
संजय वर्मा पुलिस लाइन नागझिरी
राममूर्ति शाक्य थाना प्रभारी नागझिरी पुलिस लाइन
एमएल चौहान थाना प्रभारी महिला पुलिस लाइन
मुन्नी परिहार पुलिस लाइन महिला थाना
रविंद्र बारिया थाना प्रभारी इंगोरिया पुलिस लाइन
देवीलाल चौहान थाना प्रभारी नरवर महिदपुर रोड
विक्रमसिंह इवनएसआई थाना माकड़ौन प्रभारी टीआई नरवर
अशोक शर्मा, एसआई थाना तराना प्रभारी टीआई इंगोरिया
राकेश मोद थाना प्रभारी माधवनगर पुलिस लाइन
प्रेमनारायण शर्मा,एसआई पुलिस लाइन प्रभारी टीआई माधवनगर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30kqfZ0

Share this

0 Comment to "छह थाना प्रभारी को लाइन भेजा, टीआई बोले- लॉकडाउन का इनाम मिला"

Post a Comment