माहेश्वरी महिला संगठन ने आयोजित की स्पर्धाएं, ड्राइंग में छवि, वाद्य यंत्र में अतुल को मिला पहला स्थान

अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की पर्व एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा जिला स्तरीय शृंखलाबद्ध विभिन्न प्रतियोगिताएं हम होंगे कामयाब का आयोजन किया गया था। इसमें उज्जैन जिले की सभी तहसीलों में माहेश्वरी महिला संगठन व समाजजन ने भाग लिया। स्केच ड्राइंग प्रतियोगिता में छवि सारड़ा पहले व अन्नशा गोदनी उज्जैन दूसरे, श्रृष्टि मोहता नागदा तीसरे स्थान पर रहीं। वही सांत्वना पुरस्कार के लिए भव्या काबरा उज्जैन, सनवी झंवर उज्जैन विजेता रहीं। वाद्य यंत्र प्रतियोगिता के तहत अतुल मालपानी नागदा ने हार्मोनियम में पहला, अभिषेक जाजू तराना ने की-बोर्ड में दूसरा, शीर्ष असावा खाचरौद ने तबला में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सांत्वना में गिटार पर्व गांधी उज्जैन, श्वेता लाठी उज्जैन की-बोर्ड में विजेता रहीं।

फैंसी ड्रेस में पार्थ मूंदड़ा उज्जैन, नरेंद्र मोदी प्रथम, निकुंज राठी महिदपुर द्वितीय, सिद्धी मोहता नागदा तृतीय रहीं। सांत्वना के रूप में सनवी माहेश्वरी उज्जैन, दीवा लाठी उज्जैन, रुद्राक्ष लाठी तराना, जिया खड़लोया उज्जैन को पुरस्कृत किया गया। नृत्य प्रतियोगिता 20 से 35 वर्ग में शुभम रश्मि लोया तराना पहले, विशाल प्रियंका गगरानी खाचरौद दूसरे स्थान पर रहीं। इसी प्रकार 35 से अधिक उम्र वर्ग में शैलेंद्र रुचि गांधी उज्जैन प्रथम, आशीष स्वाति तापड़िया उज्जैन द्वितीय, संजय मंजूषा मूंदड़ा उज्जैन तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में सभी विजेताओं को उज्जैन जिला माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष राधा असावा, मंत्री सीमा मालपानी आदि ने पुरस्कार वितरण कर उत्साह बढ़ाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dCXbzw

Share this

0 Comment to "माहेश्वरी महिला संगठन ने आयोजित की स्पर्धाएं, ड्राइंग में छवि, वाद्य यंत्र में अतुल को मिला पहला स्थान"

Post a Comment