धार्मिक भावनाएं भड़काने, सेना का अपमान, रीति-रिवाज पर टिप्पणी करने एवं अश्लील वेब सीरीज बनाने पर टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर पर केस दर्ज

वेब सीरीज में अश्लील कंटेंट परोसने और भारतीय लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने, सेना का अपमान करने और रीति-रिवाज पर अश्लील कमेंट्स करने वाली वेब सीरीज तैयार करने वाली जानी-मानी टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर व उनकी टीम के खिलाफ अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। एसपी मनीष खत्री ने बताया कि साकेत नगर निवासी नीरज पिता भूपति याग्निक व नीरज पिता प्रदीप शकरगाय द्वारा एक शिकायत आवेदन एकता कपूर के खिलाफ दिया गया था।
इसमें शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाए हैं कि हालही में एकता कपूर द्वारा वेब सीरिज में भारतीय संस्कार, रीति-रिवाज को अश्लील कंटेन के साथ परोसा गया है। इसमें भारतीय सेना की वर्दी फाड़ने व अन्य कई बातों में धार्मिक भावानाएं आहत करने के दृश्य दिखाएं हैं। इस मामले में अन्नपूर्णा पूलिस ने शिकायत आवेदन के आधार पर टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर, उनका फिल्म कास्ट की पंखुड़ी राडीज्यूस, जेसीका खुराना व अन्य टीम मेंबर्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 298, 34 आईपीसी, आईटी एक्ट की धारा 67,68 और भारतीय प्रतिक अधिनियम की धारा (3) के तहत केस दर्ज किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Case filed against TV producer Ekta Kapoor for inciting religious sentiments, insulting the army, commenting on customs and making pornographic web series


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AFa3Xk

Share this

0 Comment to "धार्मिक भावनाएं भड़काने, सेना का अपमान, रीति-रिवाज पर टिप्पणी करने एवं अश्लील वेब सीरीज बनाने पर टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर पर केस दर्ज"

Post a Comment