बदमाश ने युवक की हत्या करके लिया चांटे का बदला, एक साल से चल रही थी दोनों में रंजिश
एक साल से चली आ रही रंजिश के चलते एक युवक ने रविवार रात बजरिया इलाके में एक आॅपे चालक की सरेराह चाकू मारकर हत्या कर दी। रविवार शाम को हुए विवाद के दौरान पड़े थप्पड़ का जवाब आरोपी ने चाकू मारकर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
टीआई उमेश तिवारी के अनुसार पुरुषोत्तम नगर, बजरिया निवासी 22 वर्षीय विक्रम साहू लोडिंग ऑटो चलाता था। मोहल्ले में ही रहने वाले सतीश शर्मा उर्फ पंडित से उसकी दोस्ती थी। सतीश स्कूल की वैन चलाता था। लाॅकडाउन के कारण स्कूल बंद होने से उसका काम बंद चल रहा है। पिछले साल दोनों के बीच विवाद हुआ था। तब से ही वे एक-दूसरे से रंजिश रखते थे। रविवार रात सतीश को सेमरा तिराहे के पास विक्रम और उसका दोस्त राजकुमार दिखे तो सतीश उन्हें गाली देता हुआ निकला। इस पर राजकुमार ने उसे रोका। सतीश रुका तो उनके बीच झूमाझटकी हो गई। विक्रम ने उसे चांटा मार दिया। राजकुमार ने बोला कि शराब ज्यादा पी रखी है, घर जाओ। सतीश वहां से घर आ गया। इसके बाद वह घर से चाकू लेकर निकला तो पुरुषोत्तम नगर मैन रोड पर विक्रम और राजकुमार से आमना-सामना हो गया। सतीश ने विक्रम पर चाकू से हमला कर दिया अाैर फरार हो गया। पुलिस ने विक्रम को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। सतीश के हाथ में भी चोट लगी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dM81CH
0 Comment to "बदमाश ने युवक की हत्या करके लिया चांटे का बदला, एक साल से चल रही थी दोनों में रंजिश"
Post a Comment