छात्राओं काे ग्रुप के सदस्याें ने वितरित की सुरक्षा किट

उज्जैन रोड पर आनंद नगर में स्थित दृष्टिहीन विद्यालय की छात्राअाें को नेशनल यूनिटी ग्रुप के सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा किट दी गई। ग्रुप के संस्थापक अनिलसिंह ठाकुर ने बताया, सदस्यों द्वारा लाॅकडाउन के पांचवे चरण में निरन्तर सेवा कार्य करते हुए दृष्टिहीन विद्यालय में बहनों को मास्क, बिस्किट अाैर साबुन भेंट कर काेराेना महामारी से बचने के उपाय बताए। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेश राठौर, सुनीलसिंह ठाकुर, वीसी पाटीदार, लक्ष्मणसिंह दरबार, जयसिंह, सत्यराजसिंह, जाकिर भाई, खाबिर अली, साधना, रिंकी सुनील वर्मा आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/300yg4S
0 Comment to "छात्राओं काे ग्रुप के सदस्याें ने वितरित की सुरक्षा किट"
Post a Comment