चाय सुट्‌टाबार में शटर बंद कर बैठे मिले 11 युवक गिरफ्तार, बीमारी फैलाने का केस दर्ज

मीनाक्षी चौक स्थित चाय-काॅफी कैफे (चाय सुट्टा बार) में पुलिस ने बुधवार रात 9.30 बजे दबिश देकर कार्रवाई की। पुलिस पहुंची ताे कैफे संचालक सहित 11 युवक अंदर थे। दुकान का शटर गिरा था। पुलिस ने शटर बंद करके दुकान के अंदर बैठे संचालक आयुष्मान रघुवंशी सहित 11 युवकों पर कार्रवाई की है।

पुलिस ने दुकान को सील कर दिया। दुकान में बैठे मिले दुकान संचालक और युवकों पर संक्रामक रोग फैलाने और धारा 144 के उल्लंघन पर 188 के तहत कार्रवाई की है। यहीं से अंदर से तीन लड़कियों के निकलते वीडियो भी वायरल हुआ है। एसडीओपी शैलजा पटवा ने बताया हमें सूचना मिली थी कि रात काे दुकान खुली है। पुलिस कार्रवाई करने पहुंची तो शटर बंद था। अंदर 11 युवक मिले। गिरफ्तार कर बीमारी फैलाने का मामला दर्ज किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
11 youths arrested while shutting shutters in tea shop, case filed for spreading disease


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32HrSRz

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "चाय सुट्‌टाबार में शटर बंद कर बैठे मिले 11 युवक गिरफ्तार, बीमारी फैलाने का केस दर्ज"

Post a Comment