सैनिक के घर दिनदहाड़े घुसे चाेर, नकदी और जेवर ले गए

शहर की सईद पटेल कॉलोनी में बुधवार काे दिनदहाड़े एक पुलिस सैनिक के घर चाेराें ने हाथ साफ कर लिया। सिवनीमालवा पुलिस थाने में तैनात सैनिक जितेंद्र यदुवंशी ने बताया- दोपहर 2 से 3 बजे के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

चाेराें ने घर में रखा सामान अस्त-व्यस्त कर सभी पेटियों के ताले और अलमारी को तोड़ी। सोने-चांदी के जेवर और 20 हजार रुपए नकद चाेरी हुए। वारदात के समय जितेंद्र ड्यूटी पर थे। पत्नी अपने घर के पास ही किसी परिचित के घर गईं थीं। खाना खाने घर पहुंचे तब चाेरी का खुलासा हुआ।
पूर्व टीआई अजय तिवारी के घर चाेरी का सुराग नहीं
एक साल पहले सिवनी मालवा के वर्तमान टीआई अजय तिवारी के घर हुई चाेरी का भी काेई सुराग नहीं लगा है। टीआई के सरकारी घर से 18 लाख नकद और 9 लाख के गहने चोरी हुए थे। चाेराें काे पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2E1yjV9

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सैनिक के घर दिनदहाड़े घुसे चाेर, नकदी और जेवर ले गए"

Post a Comment