कैशियर सूरज की हैंड राइटिंग के नमूने लिए, हाेशंगाबाद जेल भेजा

आईसीआईसीआई बैंक की तीखड़ ब्रांच में 3 करोड़ 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी और गबन के आरोपी कैशियर सूरजसिंह राजपूत को न्यायिक हिरासत में होशंगाबाद जेल भेज दिया गया है। जेल भेजने से पहले आरोपी सूरज की हैंड राइटिंग के नमूने लिए गए ताकि उनका मिलान बैंक के दस्तावेजों की लिखावट से किया जा सके।

पथरौटा पुलिस ने उसे एक दिन की रिमांड पर लिया था। मंगलवार शाम पुलिस सूरज को उसके गांव ढाबा कला लेकर गई थी। बुधवार को कोर्ट में पेश करने के पहले भी आरोपी से पूछताछ चलती रही। शाम लगभग 4.30 बजे पुलिस इटारसी कोर्ट लाई। यहां उसे न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी स्वाति निवेश जायसवाल के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी सूरज सिंह 16 अप्रैल 2018 से बैंक की तीखड़ ब्रांच में फील्ड ऑफिसर था। ब्रांच मैनेजर ने उसे इसी साल 16 अप्रैल में अप्रूवल देकर कैशियर बना दिया।

3.80 कराेड़ का गबन | कैशियर सूरज पर मैनेजर कुलदीप सिंह यदुवंशी के साथ मिलीभगत कर किसानों के केसीसी, एफडी व सेविंग खातों से पौने चार करोड़ रुपए के गबन का आरोप है। जब एफआईआर दर्ज हुई थी उस समय 46 किसानों के खातों से 1.67 करोड़ रुपए निकालने का पता चला था। इसके बाद अन्य कई खाताधारक किसान व ग्रामीण शिकायत करने पथरौटा थाने व होशंगाबाद एसपी ऑफिस आने लगे। बैंक ने जांच टीम तीखड़ ब्रांच भेजी। बैंक ने ही पुलिस को यह रिपोर्ट दी कि गबन की गई राशि 3 करोड़ 80 लाख रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39kNKmV

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कैशियर सूरज की हैंड राइटिंग के नमूने लिए, हाेशंगाबाद जेल भेजा"

Post a Comment