शनिवार-रविवार काे जिला टोटल लाॅकडाउन बाकी दिन शाम 6 बजे तक ही खुलेगा बाजार

काेराेना के बढ़ते संक्रमण और बेवजह घूमते लाेगाें की मनमानी के कारण अब जिले में शनिवार और रविवार काे पूरी तरह बाजार बंद (टाेटल लाॅकडाउन) रहेगा। बाकी 5 दिन हर हाल में शाम 6 बजे बाजार बंद हाेगा। काेराेना के कारण जिले में धारा-144 पहले से प्रभावशील है। ऐसे में अब प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। दाे दिन लाेगाें के बाहर निकलने पर भी राेक रहेगी। सिर्फ जरूरी काम के लिए ही निकल सकेंगे। वहीं बुधवार से शाम 6 बजे बाजार बंद करने के लिए प्रशासन की टीम बाजार में घूमी और दुकानें बंद कराई। गुरुवार से शाम 6 बजे से दुकानें बंद हाे जाएंगी।
वहीं शाम काे प्रशासन और पुलिस ने फ्लैग मार्च भी शहर में निकाला।एसडीएम आदित्य रिछारिया ने बताया कि शहर में अब दाे दिन लाॅकडाउन रहेगा। शनिवार और रविवार काे बाजार पूरा बंद रहेगा। केवल मेडिकल, पेट्राेल पंप, अस्पताल खुले रहेंगे। दाे दिन लाेगाें के निकलने पर भी राेक रहेगी। लाेग अनावश्यक शहर में घूमते मिले ताे कार्रवाई हाेगी। बाकी दिनाें में शाम 6 बजे से दुकानें बंद हाेंगी। अभी व्यापारी रात 8 बजे तक दुकानें खुली रखते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं हाेगा।
व्यापारियों ने दो दिन के टोटल लॉकडाउन को दिया समर्थन
प्रशासन ने दाे दिन बाजार बंद रखने और शाम 6 बजे दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है। इस पर शहर के व्यापारी पूरी तरह सहमत हैं। व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार खंडेलवाल, सचिव मनाेहर बड़ानी ने बताया कि प्रशासन और शासन के जाेआदेश हैं उसके तहत हम दाे दिन शनिवार और रविवार काे बाजार बंद रखने पर सहमत हैं। शाम 6 बजे दुकानें बंद कर ली जाएंगी। सभी दुकानदारों से आदेश के पालन करने को कहा गया है।
क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आज, कई मुद्दाें पर होगा निर्णय
दाे दिन बाजार बंद रखने सहित अन्य बिंदुओं काे लेकर क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक गुरुवार काे हाेगी। इसमें कई अन्य बिंदु भी शामिल किए जाएंगे। एडीएम जीपी माली ने बताया दाे दिन शनिवार अाैर रविवार काे बाजार बंद रहेगा। दुकानें बंद करने का समय एसडीएम काे तय करना है। गुरुवार की बैठक में सभी बिंदुअाें काे अंतिम रूप दिया जाएगा। क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कई मुद्दाें पर चर्चा की जाएगी।
होशंगाबाद में एक और कोरोना पॉजिटिव, 4 लोगों को पवारखेड़ा से किया डिस्चार्ज
होशंगाबाद. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। डाॅ. आरएस चौहान ने बताया टीम ने युवक को ज्ञानाेदय कोविड सेंटर भेजा है। इधर, बाबई के बज्जरवाड़ा गांव की कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए 12 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। परिवार के 6 सदस्यों की रिपोर्ट आनी बाकी है। काेराेना नाेडल अधिकारी डॉ. अक्षय रघुवंशी ने बताया कि पवारखेड़ा क्वारेंटाइन सेंटर से 4 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। बुधवार को होशंगाबाद के एक इंजीनियर के काेराेना पाॅजिटिव हाेने की अफवाह फैली। नोडल अधिकारी डॉ. अक्षय रघुवंशी ने बताया होशंगाबाद में इंजीनियर के पॉजिटिव होने की अफवाह थी। भोपाल में एक इंजीनियर की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
इटारसी : तीसरी लाइन निवासी दंपती को काेरोना, शहर में कुल एक्टिव केस 54
इटारसी| इटारसी में अब कोरोना के 54 केस हो गए। बुधवार को तीसरी लाइन के दंपती पॉजिटिव निकले। दंपती को अपनी दो साल की बेटी को घर छोड़कर अस्पताल जाना पड़ा। तीसरी लाइन में इनके छोटे भाई की पॉजिटिव रिपोर्ट 17 अप्रैल को आई थी। अब छह दिन बाद भाई-भाभी कोरोना संक्रमित निकले। तीसरी लाइन में ही घर और एक निजी बैंक के सामने एक चाय की दुकान की गली में इनकी मोबाइल एसेसरीज व रिपेयरिंग की दो दुकानें हैं। छोटे भाई की 9 जुलाई की ट्रैवल हिस्ट्री भोपाल की है। परिवार में पहली पॉजिटिव रिपोर्ट इसी युवक की थी। इनकी पत्नी की डिलेवरी 30 जून को हुई थी। नवजात को पीलिया होने के कारण सिविल हॉस्पिटल के वार्मर में पांच दिन रखा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZP3xYb
0 Comment to "शनिवार-रविवार काे जिला टोटल लाॅकडाउन बाकी दिन शाम 6 बजे तक ही खुलेगा बाजार"
Post a Comment