नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को कटरा में की कार्रवाई, 275 लोगों पर चालानी कार्रवाई
शहर में नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को कटरा में कार्रवाई की। बगैर मास्क लगाए लोगों पर जब चालानी कार्रवाई की तो तरह-तरह के बहाने बनाते मिले। टीम ने 275 लोगों पर चालान बनाते हुए 27 हजार 600 रुपए की रसीद बनाई। इसके अलावा अतिक्रमण भी हटाया गया। निगम आयुक्त आरपी अहिरवार और एएसपी प्रवीण भूरिया ने कार्रवाई की।
मास्क नहीं पहनने से ही फैल रहा संक्रमण
तीन मढ़िया पर जब कर्मचारी ने एक व्यक्ति से मास्क न लगाने के बारे में पूछा तो उसने जवाब दिया भैया हम तो बिना मास्क के निकलतई नईंया, अबई गेल में गिर आय गओ। कर्मचारी ने फिर भी चालानी कार्रवाई की।
दुकानदारों के सामान और फल ठेले हटवाए
मुख्य बाजारों समेत तीन मढ़िया से होते हुए परकोटा, तीनबत्ती, कटरा बाजार, निगम मार्केट, राधा तिराहा, वर्णी कालोनी में सड़क पर रखे सामान हटवाए। दुकानदारों ने कहा- कुछ देर से लिए सामान रखा था, अतिक्रमण नहीं किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ggFA1w
0 Comment to "नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को कटरा में की कार्रवाई, 275 लोगों पर चालानी कार्रवाई"
Post a Comment