श्रावण में बारिश भले ही कम हुई है लेकिन शिप्रा लबालब है, कर्कराज के आगे शिप्रा का दो भागों में यह मोहक रूप दिखता है

उत्तरवाहिनी शिप्रा नृसिंह घाट के समीप दो भागों में बंटकर फिर एक हो जाती है। बीच में टापू सा बन गया है। यह टापू की जमीन किसान की निजी है। चारों तरफ नदी और बीच में खेती होती है। कर्कराज के पास से नदी दो भागों में बंट कर रामघाट की तरफ जाकर फिर एक धारा बन जाती है। क्षेत्र के रहवासियों का कहना है कि कभी यहां एक ही धारा थी। कटाव के कारण दो धाराएं बन गई। इस कारण यहां नदी का सौंदर्य भी बढ़ गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Even though the rain has decreased in Shravan but Shipra is unbroken, Shipra appears in two parts in front of Karkraj.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DhaGYq

Share this

0 Comment to "श्रावण में बारिश भले ही कम हुई है लेकिन शिप्रा लबालब है, कर्कराज के आगे शिप्रा का दो भागों में यह मोहक रूप दिखता है"

Post a Comment