मुलताई सहित कामथ गांव में 3 दिन तक पूर्ण लॉकडाउन, आदेश होते ही दोपहर 12 बजे के बाद सूनी हो गईं सड़कें
नगर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ते ही प्रशासन ने तीन दिन तक पूर्ण लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए। सोमवार दोपहर 12 बजे से लॉकडाउन शुरू हाे गया। 15 जुलाई तक मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी। प्रशासन के लॉकडाउन के आदेश जारी होते ही सड़क पर भीड़ उमड़ गई। सब्जी, किराना सहित अन्य दुकानों पर खरीदी करने वाले पहुंच गए। मार्ग पर अचानक वाहनों की संख्या बढ़ गई। दोपहर 12 बजे के बाद नगर की सभी दुकानें बंद होते ही लोगों की भीड़ भी कम हो गई। दोपहर 12.30 बजे एसडीएम सीएल चनाप, तहसीलदार सुधीर जैन, एसडीओपी नम्रता सोंधिया, नायब तहसीलदार सृष्टि शाह, याचिका परतेती, थाना प्रभारी रमेश पिपलोदिया नगर की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान बेरियर नाके, फव्वारा चौक और गांधी चौक में कुछ दुकानें खुली दिखाई दीं। एसडीएम चनाप ने दुकानदारों को फटकार लगाते हुए दुकानें बंद कराईं। मेडिकल स्टोर पर भीड़ देखने पर मेडिकल संचालकों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराने की समझाइश दी। सोशल डिस्टेंस नहीं रखने पर दुकान को सील करने की चेतावनी दी। एसडीएम सीएल चनाप ने बताया सोमवार को नगर में चार और ग्राम चौथिया में एक ग्रामीण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए तीन दिन का लॉकडाउन किया है। कामथ गांव नगर से सटा हुआ है यहां भी दो दिन पहले एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिससे नगर के साथ ग्राम कामथ में भी टोटल लॉकडाउन किया है।
मंदिर के बंद कराए पट, ताप्ती सरोवर में स्नान पर भी रोका
ताप्ती तट स्थित शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सोमवार को पूजन करने वालों की भीड़ लग गई थी। पूजन करने वाले सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं कर रहे थे। इसी प्रकार ताप्ती सरोवर में भी स्नान करने वालों की भीड़ लगी हुई थी। सरोवर के दसवां घाट पर भी दसक्रिया करने गांव से लोग पहुंच गए थे। जिसके चलते ताप्ती परिक्रमा मार्ग पर भीड़ हो गई थी। एसडीएम ने मंदिर और परिक्रमा मार्ग पर भीड़ देखकर नाराजगी जताई। एसडीएम चनाप ने बताया रविवार को ही लोगों को मंदिरों में भीड़ नहीं लगाने की सूचना दे दी थी। इसके बाद भी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते हुए पूजन करने मंदिर पहुंच गए। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया था। इसे देखते हुए मंदिरों के पट बंद कराए गए। वहीं ताप्ती स्नान करने वालों को मना करते हुए राेक लगा दी।
बिना कारण के घूमने और मास्क नहीं पहनने वालों पर होगी कार्रवाई
एसडीएम सीएल चनाप ने बताया लॉकडाउन के दौरान किसी को भी बिना कारण के घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। सड़क पर घूमते नजर आने और मास्क का उपयोग नहीं करते पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया चौराहों सहित अन्य स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। बाहर से आने वालों को भी नगर में आने से रोका जाएगा। प्रशासन ने सभी को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घरों में ही रहने की समझाइश दी है।
नगर में संक्रमण बढ़ने का मंडरा रहा खतरा, फिर भी लोग बरत रहे लापरवाही
नगर में अब कोरोना ने दस्तक दे दी है। दो दिन में नगर के ही पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिन लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं वह सैंपल देने के बाद नगर में घूमते रहे। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में कोरोना को लेकर पूरे नगर में दहशत फैल गई है। इसके बाद भी कुछ लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं। मंदिरों के पट बंद कराए गए। वहीं ताप्ती स्नान करने वालों को भी मना किया।
कंटेनमेंट एरिया बनाकर किया सैनिटाइज
गांधी चौक, ताप्ती वार्ड रामनगर और ग्राम चौथिया में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद एसडीएम चनाप ने कंटेनमेंट एरिया बनाकर गलियों को सील कर दिया। कंटेनमेंट एरिया को नगर पालिका और ग्राम पंचायत ने सैनिटाइज भी किया। गांधी चौक विवेकानंद वार्ड में मासोद रोड पर संजय ज्वेलर्स से लल्लू सोनी के पुराने मकान तक, मनीष खंडेलवाल की दुकान से ओम मिश्रा के घर तक की गली को सील कर दिया। कंटेनमेंट एरिया में कुल 31 मकान शामिल है।ं ताप्ती वार्ड रामनगर में बोरदेही रोड से नारायण गव्हाड़े के मकान तक, अन्नू पवार के मकान से लक्ष्मी डोंगरे के मकान तक कंटेनमेंट एरिया बनाया है। यहां कुल 11 घर इसमें शामिल हैं। चौथिया में नीतिन जैन के खेत से कोरोना पॉजिटिव मिले युवक के घर तक जाने वाले मार्ग को कंटेनमेंट एरिया
बनाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38VY3gY
0 Comment to "मुलताई सहित कामथ गांव में 3 दिन तक पूर्ण लॉकडाउन, आदेश होते ही दोपहर 12 बजे के बाद सूनी हो गईं सड़कें"
Post a Comment