शिव भक्तों ने घरों पर ही किया भोलेनाथ का अभिषेक

भगवान शिव की आराधना का सावन माह के सोमवार से ही शुरू हो गया। दूसरे सोमवार को नगर के भक्तों में खासा उल्लास दिखाई दिया। शासन के आदेशानुसार नगर में 15 जुलाई तक तो मंदिर बंद रहेगें। इस कारण भक्तों ने घरों पर भोलेनाथ का अभिषेक किया। मंदिरों में सिर्फ पुजारियों ने ही भोलेनाथ का जलाभिषेक करके फूलों का श्रंृगार किया।
इसके अलावा मंदिर पूरे दिन बंद रहे। भक्तों द्वारा घर पर ही पूजा पाठ का क्रम शाम तक जारी रहा। कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंस तथा अन्य सावधानियों के कारण प्रशासन ने पहले ही मंदिरों को बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए थे। इसके चलते सुबह से लोगों ने घरों पर ही पूजा के लिए फूलमाला, बेलपत्र आदि लेकर महादेव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। लोगों ने व्रत रखकर सामूहिक रूप से घरों में आरती की। इस बार सावन माह सोमवार के दिन से शुरू होने से भक्तों को पांच सोमवार मिलेंगे। इस बार रामलीला चौक वाले शिव मंदिर तथा माता मंदिर के शंकर मंदिर में भी खामोशी छाई रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OjwO6I

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "शिव भक्तों ने घरों पर ही किया भोलेनाथ का अभिषेक"

Post a Comment