फर्जी हेल्पलाइन नंबर डालकर ठगी करने वाले 31 पर केस
कई नामी वेबसाइट्स के कस्टमर केयर नंबरों और हेल्पलाइन नंबरों पर फर्जी मोबाइल नंबर देकर धोखाधड़ी करने वाले 31 आरोपियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को केस दर्ज किया है।
एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि लंबे समय से लोग शिकायतें कर रहे थे कि किसी भी कंपनी की समस्या को लेकर गूगल पर वेबसाइट सर्च करो और उस पर फ्लैश होने वाले नंबरों पर कॉल करो तो धोखाधड़ी हो रही है। एएसपी दंडोतिया ने बताया कि इस आधार पर ऐसे आरोपियों के खिलाफ उनके मोबाइल नंबरों को आरोपी के रूप में रखकर केस दर्ज किए गए हैं। पीड़ित मारुति नंदन, रावीर राजपूत, खालिद कुरैशी, अवनीश पाठक, पीयूष अग्रवाल, ओमप्रकाश जाटव, ऋचा सिंह ने बताया कि उन्हें हेल्पलाइन नंबरों से ही आरोपियों ने ठगा है। इस गैंग के आरोपी संस्था, बैंक, कंपनी, पेमेंट वॉलेट आदि की वेबसाइट पर षड्यंत्रपूर्वक स्वयं के नंबर डाल देते थे।
फिर जब भी कोई इन्हें कॉल करता तो वह उस कंपनी का कर्मचारी या अधिकारी बताकर उससे संपर्क करते और बातों में झांसा देकर उनसे ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेस के तहत ट्रांजैक्शन करवाकर धोखाधड़ी करते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31483S5
0 Comment to "फर्जी हेल्पलाइन नंबर डालकर ठगी करने वाले 31 पर केस"
Post a Comment