आज इंदौर में कर्फ्यू, सुबह 5 से सोमवार सुबह 5 बजे तक घर से न निकलें; इंदौर में 84 संक्रमित, सांवेर में फिर 21 नए केस मिले

कोरोना के एक्टिव मरीज फिर से बढ़ने के साथ ही लॉकडाउन भी रिटर्न हो गया है। इंदौर जिले में 12 जुलाई से हर रविवार को 24 घंटे यानी रविवार सुबह पांच बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक का कर्फ्यू लागू कर दिया है, लेकिन ये लॉकडाउन होगा पूरे 31 घंटे का, क्योंकि रात दस बजे से ही रात्रिकालीन कर्फ्यू शुरू हो जाता है। इस अवधि में सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। दूध का वितरण सुबह सात से दस बजे तक ही होगा। दवा दुकान खुलेंगी, लेकिन इमरजेंसी में ही दवाई लेने जाने की अनुमति होगी। अस्पताल खुले रहेंगेे। बेवजह घूमने वालों को जेल में डाला जाएगा। इसी बीच, इंदौर में 84 नए संक्रमित सामने आए। चार लोगों की मौत भी हुई। उधर, सांवेर में एक साथ 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें केशरीपुरा मोहल्ले के 20, अजनोद गांव का 1 मरीज है।

केशरीपुरा में जून के आखिरी सप्ताह में रात्रि जागरण व सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था। इसमें शामिल एक महिला 3 जुलाई को पाॅजिटिव आई थीं। उसके परिवार के सैंपल लिए तो उसके 9 सदस्यों सहित 10 संक्रमित मिले। इनके काॅन्टेक्ट में आए 40 लोगों के सैंपल लिए, जिसमें से केशरीपुरा के ही 20 पाॅजिटिव आए। इसमें एक अजनोद का व्यक्ति भी शामिल है। केशरीपुरा में पाॅजिटिव आए सभी लोग दो परिवार के होकर आपस में रिश्तेदार हैं। इसमें 3 से 5 साल तक के बच्चे भी शामिल हैं। तहसीलदार तपिश पांडेय का कहना है कि जिन 20 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वो सब एक ही मोहल्ले के दो परिवार के हैं। सभी को इंदौर के रेड जोन अस्पताल भेज दिया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते शासन साप्ताहिक लाॅकडाउन कर रहा है, लेकिन सामूहिक आयोजनों पर कोई रोक नहीं लग पा रही है।

सख्ती यहां भी : सारे पिकनिक स्पॉट और तालाब अगले आदेश तक बंद

  • सभी बाजार, कार्यालय, सब्जी व फल मंडियां, किराना आदि दुकानें 24 घंटे बंद रहेंगी।
  • लोग घरों में ही रहेंगे, मॉर्निंग वॉक, वाहन भी प्रतिबंधित।
  • सांवेर, देपालपुर, हातोद, बेटमा, राऊ, महू, मानपुर, गौतमपुरा में भी रविवार को लॉकडाउन रहेगा।
  • सभी लोक परिवहन बंद रहेंगे। लोहा मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, देवास नाका, औद्योगिक क्षेत्र में सभी ट्रेडिंग आदि गतिविधियां बंद।
  • जिले के सभी पिकनिक स्पॉट और सभी तालाब अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं।
  • धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक एकत्रीकरण के कार्यक्रम नहीं होंगे।
  • आवश्यक सेवा जैसे दवा दुकान, अस्पताल, दवाई मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट चालू रहेंगी। इनमें व्यक्तियों के आने-जाने पर रोक नहीं रहेगी, लेकिन आईडी साथ रखना होगा।
  • नगर निगम, बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी, मीडियाकर्मी, अखबारों के हॉकर्स-एजेंट प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
  • चिकित्सा सुविधा से जुड़े व्यक्ति, डॉक्टर, दवा दुकान संचालक और खेती के लिए लोग आ-जा सकेंगे।

प्रदेश में सबसे बड़ा आंकड़ा पहली बार एक दिन में 544 नए संक्रमित
भोपाल | प्रदेश में शनिवार को एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 544 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मप्र में सबसे पहले 21 मार्च को जबलपुर में एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद अब तक 17201 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 644 की मौत हो चुकी है। इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 5260 केस मिल चुके हैं। इसके बाद भोपाल का नंबर है, जहां 3407 मामले सामने आए हैं। अन्य जिलों में एक हजार से कम केस मिले हैं।

कलेक्टर बोले- फार्म हाउस की पार्टियों से संक्रमण, सांसद ने चेताया- फिर लॉकडाउन संभव

कलेक्टर मनीष सिंह ने चेतावनी दी है कि शहर में संक्रमण फैलने का खतरा फिर से बन रहा है। पहले लोग सब्जियां लेने के बाद सैनेटाइज करते थे, लेकिन अब फिर से लापरवाही करने लगे हैं। हातोद, रालामंडल सहित ग्रामीण एरिया में जो केस सामने आए हैं, उसमें सब्जी वितरण बड़ा कारण बना है। लोग मास्क नहीं पहन रहे। फार्म हाउस व घरों में पार्टियां कर रहे हैं। इससे एक ही जगह पर 15-20 पॉजिटिव एक साथ आ रहे हैं। इन सब पर सख्ती से रोक लगाने की जरूरत है। सांसद शंकर लालवानी ने वीडियो जारी कर कहा कि कुछ लोग लगातार लापरवाही कर रहे हैं। इससे जिस तरह से अन्य शहरों में लॉकडाउन दोबारा लागू हुआ है, यहां भी किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Curfew in Indore today, do not leave home from 5 am to 5 am Monday; 84 infected in Indore, 21 new cases found again in Sanwer


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BRDO8p

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "आज इंदौर में कर्फ्यू, सुबह 5 से सोमवार सुबह 5 बजे तक घर से न निकलें; इंदौर में 84 संक्रमित, सांवेर में फिर 21 नए केस मिले"

Post a Comment