छापामार कार्रवाई में रेत का परिवहन करते हुए 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी

शिवपुर क्षेत्र में रेत माफियाओं द्वारा लगातार रेत का अवैध उत्खनन परिवहन का कार्य चल रहा था। एसडीओपी सौम्या अग्रवाल द्वारा गठित टीम ने बीती रात शिवपुर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई में रेत का अवैध उत्खनन करते हुए 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े, जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में शिवपुर थाने को सौंप दिया गया है। एएसआई आरडी बर्मन ने बताया कि रिछी रेत खदान पर छापामार कार्रवाई कर एक साथ 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़कर जब्त किया गया।

गौरतलब है कि इस समय रेत चोरी नर्मदा सहित गंजाल, मोरन, इंद्रावती, नदी से इसलिए भी अधिक की जा रही है, क्योंकि रेत के भाव आसमान छूने लगे है। ग्रामीण क्षेत्र मे जहां रेत 2 से 4 हजार रुपए ट्रॉली बिक रही हैं। वहीं सिवनीमालवा शहर में 7 से 8 हजार रुपए ट्रॉली रेत बेची जा रही हैं। यही नहीं आश्चर्यजनक करने वाला एक तथ्य यह भी है कि नर्मदा के उत्तर में स्थित नसरुल्लागंज और बुधनी तहसीलों में एक रेत की ट्रॉली का भाव मात्र 12 हजार रुपए तक है और नर्मदा के दक्षिणी तट पर स्थित होशंगाबाद जिले की सिवनीमालवा तहसील में वहीं रेत की एक ट्रॉली 7 से 8 हजार तक बेची जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
6 tractor-trolley caught transporting sand in guerrilla action


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CuYym4

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "छापामार कार्रवाई में रेत का परिवहन करते हुए 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी"

Post a Comment