पानी की निकासी नहीं होने से पिपलौदा के वार्ड 5 में परेशानी

नगर के वार्ड नंबर 15 झाला नगर आबादी क्षेत्र में रोड नहीं होने के साथ ही यहां पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है और ना ही नाली बनी हुई है। इस कारण क्षेत्र में कीचड़ ही कीचड़ रहता है। घरों से बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बारिश में परिषद के कर्मचारी पानी निकासी के लिए अस्थाई नाली खोदते हैं, लेकिन दोनों हिस्से ऊंचे होने के कारण बारिश का पानी वार्ड में ही जमा रहता है। ज्यादा बारिश होने पर रहवासी को घरों में पानी घुसने का भय बना रहा है। वार्ड तहसील मुख्यालय रोड से लगा हुआ है और तहसील मुख्यालय तक और वार्ड की एक गली में आरसीसी रोड भी बना हुआ है। वार्ड रहवासियों ने बताया उनके मकानों के पीछे खेत होने के कारण खेत मालिक न तो रहवासियों को पीछे दरवाजे रखने दे रहे और न ही पानी निकासी करने दे रहे। वार्ड के पूर्व पार्षद प्रहलाद चौहान ने बताया कई बार परिषद के जवाबदार अधिकारियों को लिखित व मौखिक शिकायत कर चुका हूं, लेकिन अस्थाई नाली खोदकर परिषद के अधिकारी पल्ला झाड़ लेते हैं। नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरती गरवाल ने बताया मामला अभी संज्ञान में आया है। मौके पर निरीक्षण कर जल्द व्यवस्था सुचारु करवाई जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Trouble in Ward 5 of Piploda due to lack of water drainage


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/307rDfy

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "पानी की निकासी नहीं होने से पिपलौदा के वार्ड 5 में परेशानी"

Post a Comment