रीवा में बना एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट, 750 मेगावाट बिजली बनेगी, जाे सबसे कम 2.97 रु./ यूनिट की दर से बिकेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीवा में शुक्रवार को एशिया का सबसे बड़ा अल्ट्रा मेगा सोलर प्लांट देश को समर्पित किया। मोदी ने कहा- अभी तक व्हाइट टाइगर के नाम से पहचाना जाने वाला रीवा अब विश्व में सोलर प्लांट के लिए भी जाना जाएगा। आने वाले समय में भारत दुनिया में क्लीन एनर्जी का मॉडल बनेगा। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी ‘मैन ऑफ आइडियाज' हैं। रीवा का यह प्रोजेक्ट सौर ऊर्जा के क्षेत्र में ‘गेम चेंजर' होगा। यह प्लांट 2.97 रुपए प्रति यूनिट सस्ती बिजली दे रहा है।
- 750 मेगावाॅट की है यह संयंत्र परियोजना।
- 4000 करोड़ रु. पूरे प्रोजेक्ट की लागत।
- 2 करोड़ से ज्यादा 1x2 के पैनल लगे हैं।
- 1590 हेक्टेयर में फैला है पूरा प्राेजेक्ट।
- 24% बिजली दिल्ली मेट्रो को मिलेगी।
- 76% बिजली का उपयोग मप्र करेगा।
- एशिया के इस सबसे बड़े प्लांट की तीन इकाइयों से 750 मेगावाट बिजली बनेगी।
- प्लांट शुरू हो चुका है आैर 2.60 करोड़ पेड़ों के बराबर कार्बन उत्सर्जन बचाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wa8OaB
0 Comment to "रीवा में बना एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट, 750 मेगावाट बिजली बनेगी, जाे सबसे कम 2.97 रु./ यूनिट की दर से बिकेगी"
Post a Comment