रेंजर से बोले विधायक- सुन बे...अब तेरे को बताता हूं, मैं देख लूंगा तुझे; भाजपा विधायक ने मछली शिकारी को छुड़ाने के लिए किया था फोन

नौरादेही अभयारण्य में मछली का शिकार करने गए झाेलाछाप डाॅक्टर पंकज विश्वास व उनके साथी को सर्रा रेंजर तिलक सिंह रायपुरिया ने शुक्रवार को पकड़ लिया। डाॅक्टर को छुड़वाने जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने रेंजर को फोन किया तो दोनों में बहस हो गई। इसका ऑडियो वायरल हुआ है।

रेंजर ने डीएफओ नवीन गर्ग और तेंदूखेड़ा एसडीओपी से शिकायत की है। डीएफओ ने कहा है कि वरिष्ठ अफसरों को सूचना दे दी है। कार्रवाई सही है। रेंजर ने बताया कि इससे पहले भी विधायक दो बार अन्य आरोपियों को छुड़ाने के लिए फोन कर चुके हैं। वहीं, विधायक ने कहा कि रेंजर को सस्पेंड कराने के लिए मुख्यमंत्री से सिफारिश करूंगा।

विधायक धर्मेंद्र लोधी और रेंजर तिलक सिंह राजयपुरिया के बीच बातचीत के अंश

  • विधायक-भैया नमस्कार ...मैं जबेरा विधायक धमेंद्र लोधी बोल रहा हूं...किसको पकड़ लिया
  • रेंजर- कोई डाॅक्टर है,
  • विधायक-क्यों पकड़ लेते हो, क्या कर रहा था वो।
  • रेंजर- शिकार का रहा था।
  • विधायक-ऐसे मत पकड़ा करें, कोई लकड़ी काट रहा था क्या?
  • रेंजर-क्या करें छोड़ दें।
  • विधायक:तुम्हारी बहुत शिकायतें आ रही हैं, एक दिन मैं आउंगा तो स्थिति गंभीर हो जाएगी तुम्हारी
  • रेंजर-किस बात की स्थिति गंभीर होगी
  • विधायक-सुन बे...
  • रेंजर- आप विधायक हैं...अच्छी बात है...कोई बुराई नहीं।
  • विधायक-हम साले तैरे को बताता हूं
  • रेंजर- वो दिक्कत नहीं है।
  • विधायक-तू चिंता मत कर, मैं देखूंगा तुझे, उसको छोड़ दो...कार्यकर्ता है मेरा
  • रेंजर-वो नहीं छूटेगा।
  • विधायक- तू लोगों को क्यों परेशान करता है
  • रेंजर-यह कोई परेशान करना है, शिकारी को रोकना मेरा काम है- आपका कार्यकर्ता है तो उसे रोको
  • विधायक- मछली मारना कोई अपराध है क्या?
  • रेंजर-आपको पता नहीं है कि अपराध है कि नहीं।
  • विधायक-तेरी रोज शिकायतें आ रही हैं।
  • रेंजर- मैं गलत हूं, आप मुझ पर कार्रवाई करवा दीजिएगा।
  • विधायक- मैं आता हूं एक हजार कार्यकर्ताओं के साथ तेरा घेराव करूंगा।
  • रेंजर-आपको खुली छूट हैंं, आराम से चले आइएगा
  • विधायक-रोज तेरी शिकायत आती है, कार्यकर्ताओं को परेशान क्यों करता है
  • रेंजर-मैं गलत हूं तो कार्रवाई कराओ, धमका क्यों रहे हो फालतू में।
  • विधायक- मैं बताता हूं, आज तेरे खिलाफ कार्रवाई होगी
  • रेंजर-मैं तैयार हूं, आप फोन पर बात मत करें,
  • विधायक-ठीक है
  • रेंजर-ओके, ओके

विधायक ने स्थानांतरण का पत्र लिखा तो रेंजर ने जान को खतरा बताया
जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी ने नौरादेही अभयारण्य के मुख्य वन संरक्षक को पत्र लिखकर सर्रा परिक्षेत्र के रेंजर तिलक सिंह रजपुरिया को हटाने के लिए कहा है। उन्होंने पत्र में लिखा है रेेंजर वन उपज परिवार में अवैध वसूलीकरता है। जिससे ग्रामीणपरेशान हैं। उनका स्थानांतरण कर दिया जाए। इधर रेंजर ने तेदूखेड़ा एसडीओपी को दी शिकायत में बताया कि विधायक द्वारा उनका घेराव कर शासकीय कार्य में बाधा डालने की धमकी दी गई है। जिससे जान को खतरा पैदा होने की मंशा समझ आती है।
प्रदेश में यह खरीद फरोख्त की सरकार बनी है। मंत्री मंडल का गठन हो गया है, विभाग और बंट जाने दो, फिर देखना बीजेपी के विधायक कितने निरंकुश होते हैं। अपने मनमाने काम कराने के लिए यह अधिकारियों और कर्मचारियों को तक पीटने से बाज नहीं आएंगे।
-राहुल सिंह, कांग्रेस विधायक, दमोह



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MLA: Why bother the workers, I will see you


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3egtfbZ

Share this

0 Comment to "रेंजर से बोले विधायक- सुन बे...अब तेरे को बताता हूं, मैं देख लूंगा तुझे; भाजपा विधायक ने मछली शिकारी को छुड़ाने के लिए किया था फोन"

Post a Comment