रात 9 तक बजे दुकानें खाेलने दें या दाेपहर 2 बजे ही बंद करा दें बाजार
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों काे देखते हुए प्रशासन ने शहर में बाजार शाम 7 बजे से बंद कराना शुरू कर दिया है। इससे शहर के छाेटे व्यवसायी नाराज हैं। उन्हाेंने शुक्रवार को एसडीएम श्यामेंद्र जायसवाल को एक ज्ञापन दिया।शहर में पान, चाय, नमकीन, बैकरी, चाट, फ्रूट सहित छोटी दुकानों और हाथठेले पर व्यापार करने वाले व्यवसायियों ने रात 9 बजे तक बाजार में दुकानें खाेलने की अनुमति देने या दोपहर 2 बजे तक पूरा बाजार बंद कराने की मांग रखी।
हाेटल व्यवसायी अनुरूप बायवार ने बताया 3 माह के लॉकडाउन कारण बाजार पूरी तरह बंद रहा। इससे आर्थिक संकट की स्थिति बन गई है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद व्यापार पटरी पर लौट रहा था। ऐसे में शाम 7 बजे ही बाजार बंद कराने का निर्णय कर दिया गया। छोटे व्यवसायियाें का धंधा सुबह और शाम के समय ही होता है।
उन्होंने सवाल उठाया कोरोना संक्रमण का खतरा सिर्फ शाम 7 बजे बाद ही है। दिनभर की भीड़ को बाजार में नियंत्रित करने की जगह प्रशासन इस प्रकार के निर्णय कर रहा है, जो कि न्यायसंगत नहीं है। छोटे व्यवसासियों के धंधे को चौपट ही करना है तो बाजार दोपहर 2 बजे ही बंद करा दें या रात 9 बजे तक बाजार खुलना चाहिए। ज्ञापन देते समय हेमराज प्रजापत, महेश राठौर, निलेश जैन, नितिन पारे, किशोर राठौर, लोकेश जायसवाल आदि माैजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gPDyFs
0 Comment to "रात 9 तक बजे दुकानें खाेलने दें या दाेपहर 2 बजे ही बंद करा दें बाजार"
Post a Comment