तीन दिन में भुगतान का आश्वासन दिया, तीसरे दिन समाप्त किया धरना

चाैकड़ी समिति के सामने धरना दे रहे किसानाें ने शुक्रवार काे 3 दिन में चने का भुगतान मिलने के आश्वासन के बाद अपना धरना खत्म कर दिया। किसानों के बैंक खाते में सोमवार तक राशि जमा होगी। यह आश्वासन बैंक अफसरों ने चौकड़ी में धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को शुक्रवार को दिया।

धरनास्थल पर उपस्थित कांग्रेस नेता हेमंत टाले व मोहन विश्नाेई ने किसानों की तरफ से सहकारिता विभाग के अफसरों से चना भुगतान को लेकर चर्चा की। टाले ने कहा अगर 3 दिन में किसानों का भुगतान नहीं किया गया तो मंगलवार सुबह से फिर समिति भवन के सामने भूख हड़ताल शुरू होगी। दोपहर करीब ढाई बजे धरनास्थल पर बैंक के नोडल अधिकारी सतीश सिटोके, राजेंद्र पारे, बैंक प्रबंधक अनिल शर्मा किसानों से चर्चा करने पहुंचे।

नोडल अधिकारी सिटोके ने किसानों को बताया 544 पात्र किसानों को 25310 क्विंटल चने का भुगतान जमा होना शुरू हो गया है। शेष किसानों के विक्रय बिल बुलवाए हैं। इन्हें भी सोमवार तक राशि मिल जाएगी। इसके बाद किसानों का धरना स्थगित हो गया। धरना प्रदर्शन में किसान भरत सारन, दशरथ पटेल, मुन्ना सारन, परसराम विश्नाेई आदि किसान उपस्थित थे।

शेष राशि का भुगतान भी जल्द किया जाएगा

जांच समिति के प्रतिवेदन और कलेक्टर के निर्देश पर सहकारी बैंक की खिरकिया शाखा से देर रात किसानों के खाते में राशि डालने का काम शुरू हो गया। नोडल अधिकारी सतीश सिटोके ने देर रात तक शाखा में बैठकर पात्र किसानों के खाते में राशि डलवाई। समिति के 206 किसानों के खाते में 3.15 करोड़ का भुगतान किया गया। एसडीएम श्यामेन्द्र जायसवाल ने 3 करोड़ की राशि के भुगतान की पुष्टि करते हुए बताया कि शेष राशि का भुगतान भी जल्द किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खिरकिया। किसानाें व नेताओं से चर्चा करते हुए अधिकारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZisPgV

Share this

0 Comment to "तीन दिन में भुगतान का आश्वासन दिया, तीसरे दिन समाप्त किया धरना"

Post a Comment