ट्रक का निकला पहिया, पीछे से आ रही बोलेरो टकराई, दोनों के ड्राइवर घायल

गुदगांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर पिपरिया के समीप खाद ले जा रहे एक ट्रक का पहिया निकल जाने से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं इससे पीछे से आ रही बोलेरो टकराने से क्षतिग्रस्त हाे गई। घटना में ट्रक चालक संतोष पवार और बोलेरो के चालक पप्पू मानकर को गंभीर चोटें आईं हैं।
घटना की सूचना मिलते ही भैंसदेही पुलिस थाना के एएसआई बसंत कुमार आहाके घटनास्थल पहुंचे।

एएसआई ने बताया कि सोमवार काे 3 बजे खाद से भरा हुआ ट्रक बैतूल से भैंसदेही की ओर जा रहा था। पिपरिया घाट में ट्रक का एक्सल टूट जाने के कारण ट्रक का पहिया बाहर निकलने से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पीछे से बैतूल की ओर से आ रही बोलेरो ट्रक से टकरा जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h0xfiJ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "ट्रक का निकला पहिया, पीछे से आ रही बोलेरो टकराई, दोनों के ड्राइवर घायल"

Post a Comment