मेडिकल ऑफिसर ने संविदा कर्मचारी को फोन लगाकर दी गलियां, सीएमएचओ ने किया मालथौन अटैच
शाहगढ़ ब्लॉक के बरायठा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर द्वारा स्टाफ से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। जिसमें संविदा कर्मचारी ने डॉक्टर द्वारा शराब के नशे में अन्य डॉक्टर व स्पोर्टिंग स्टाफ को गालियां देने के आरोप लगाए हैं। डॉक्टर व स्टाफ के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ डॉ. एमएस सागर ने तत्काल प्रभाव से चिकित्सक डॉ. शशिकांत मनकेले को मालथौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अटैच कर दिया गया है। जानकारी अनुसार डीडीसी स्टाफ अंशुल शुक्ला ने मामले की शिकायत करते हुए बताया कि 28 जुलाई को सुबह 10.30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरायठा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशिकांत मनकेले ने उन्हें फोन कर मुझे, बीएमओ और बीसीएम समेत समस्त स्टाफ को गालियां दीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33cMMIE
0 Comment to "मेडिकल ऑफिसर ने संविदा कर्मचारी को फोन लगाकर दी गलियां, सीएमएचओ ने किया मालथौन अटैच"
Post a Comment