चीनी हमलावरों के देश के खिलौनों से नहीं खेलना हमें

गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों पर किए गए हमले का बालमन पर भी बड़ा गहरा पड़ा है। शहर के बच्चों ने मेड इन चाइना के खिलौनों का विरोध भी शुरू कर दिया है। बच्चों का कहना है कि जो देश हमारे सैनिकों पर बेवजह हमला करता है। उसके खिलौनों से अब हमें नहीं खेलना। हम अपने भारतीय खेल-खिलौनों से ही खेलेंगे। उन्होंने चीनी खिलौनों का बॉयकाट करने के लिए मुहिम चलाने का भी ऐलान किया है। यह विरोध गुरव समाज के बच्चों की तरफ से आया है।

चायना उत्पाद का नहीं हो उपयोग
बच्चों ने चाइनीज टॉयज से ना खेलने व वहां का कोई भी उत्पाद उपयोग न का आग्रह किया है। बालिकाओं ने सोशल मीडिया में विडियो डालकर भी चाइनीस टॉयज की जगह अपने देश में बने खिलौनों के उपयोग का कहा है। समाज प्रतिनिधियों ने कहा यह रचनात्मक व देशभक्ति से प्रेरित मुहिम है। अन्य समाज में भी आग्रह करेंगे।

बोलीं - खरीदूंगी और न खेलूंगी

समाज की बालिका जाह्नवी, माही व निष्ठा ने हाथों में बोर्ड लेकर उस पर स्लोगन लिखकर विरोध प्रकट किया। बालिकाओं ने कहा में चायना का खिलौना नहीं खरीदूंगी और न खेलूंगी। चीनी सैनिक नहीं मानेंगे तो प्रधानमंत्री व भारतीय सेना उनके यहां घुसकर उनको जवाब देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BNgOai

Share this

0 Comment to "चीनी हमलावरों के देश के खिलौनों से नहीं खेलना हमें"

Post a Comment