श्मशान की मिट्टी, सात पवित्र नदियों के जल और अरब सागर के पानी से तैयार किया भगवान शिव का पार्थिव स्वरूप

श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में सावन माह में निरंतर भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग का पूजन एवं अभिषेक किया जाएगा। प्रतिदिन दोपहर एक बजे से श्मशान की मिट्टी, सात पवित्र नदियों के जल और अरब सागर के पानी से भगवान शिव का पार्थिव स्वरूप तैयार किया जा रहा है।

मुख्य आचार्य पं. विनोद दुबे भगवान शिव के पार्थिव स्वरूप को प्रतिदिन बनाते हैं। पूजन, रूद्राभिषेक उपस्थित यजमानों से कराते हैं। पं. दुबे ने कहा कि सावन मास में भगवान शिव की भक्ति से विशेष फल प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मास भर गरीबों को भोजन कराया जाना चाहिए एवं वस्त्र दान सहित सभी प्रकार के दान करना चाहिए। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कड़गंज में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक यह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cremated form of Lord Shiva with the soil of the crematorium, water of seven holy rivers and the waters of the Arabian Sea


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Cjv8XZ

Share this

0 Comment to "श्मशान की मिट्टी, सात पवित्र नदियों के जल और अरब सागर के पानी से तैयार किया भगवान शिव का पार्थिव स्वरूप"

Post a Comment