ट्रेंचिंग ग्राउंड : बज्जरवाड़ा पंचायत की आपत्ति से जमीन आवंटन फिर अटका

बाबई के पास बज्जरवाड़ा में हाेशंगाबाद का ट्रेंचिंग ग्राउंड शिफ्ट कराने को लेकर प्रशासन बैकफुट पर है। ग्राम पंचायत के विरोध को कारण बताकर जमीन आवंटन के फैसले की फाइल अटकना बता रहे हैं। जबकि, इस जमीन पर शासन की कचरा डंप कर निष्पादन की 14 निकायों की क्लस्टर की बड़ी योजना भी है। बाबई तहसीलदार प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को भेज चुके हैं, अब वहीं से फैसला होगा।
दरअसल, नगर पालिका होशंगाबाद का वर्तमान कचरा डंपर पूरी तरह भर चुका है। वहां जगह नहीं होने से कचरा रोड पर आ रहा है, इससे चार वार्डों के लोग बदबू से परेशान हैं। शहर का राेजाना करीब 40 टन कचरा निकलता है। इसी के चलते बज्जरवाड़ा में प्रस्तावित नए ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए जमीन आवंटन होना था। वहां हो जाने पर नगर पालिका के पास उपलब्ध बड़े वाहन से कचरा सीधे वहां फेंका जा सकेगा। वर्तमान ट्रेंचिंग ग्राउंड पर जो कचरा जमा है, उसकी नीलामी के जरिए निष्पादन कर आमदनी हो सकेगी। नया कचरा फेंकना बंद किए बिना पुराना कचरा हटाना संभव नहीं है। दरअसल, बज्जरवाड़ा के सरपंच के अगुवाई में ग्रामीण विराेध कर रहे हैं। ग्रामीणाें ने बाबई एसडीएम अाैर तहसीलदार काे ज्ञापन भी दिया है। उन्हें आशंका है कि यहां कचरा डंप होने से बदबू और बीमारियां फैलेंगी।
गांव से सटी जमीन पर कचरा इकट्ठा होगा तो गांव खाली करने की नाैबत आ जाएगी
बज्जरवाड़ा के सरपंच विपिन यादव ने बताया गांव से सटी हुई जमीन पर ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाए जाने काे लेकर ग्रामीण विराेध कर रहे हैं। प्रस्तावित जमीन का अधिग्रहण हाेते ही यहां कचरा फेंकना शुरू कर दिया जाएगा। कचरे काे डी-कंपाेज करने का प्लांट कितने दिनाें में तैयार हाेता है यह भी तय नहीं है। ग्राउंड आबादी क्षेत्र से लगा हुआ है, साथ ही आरी, सुआखेड़ी और काली मंदिर के अासपास के लाेगाें ने भी उक्त भूमि पर ट्रेंचिंग ग्राउंड बनाए जाने पर विराेध जताया है। ग्रामीणाें काे अाशंका है कि कचरे अाैर गंदगी के कारण एक समय बाद गांव खाली कराने की नाैबत आ सकती है।
प्रशासन : ट्रेंचिंग ग्राउंड में तकनीक का इस्तेमाल
एडीएम जीपी माली ने बताया बज्जरवाड़ा में प्रस्तावित भूमि पर ट्रेंचिंग ग्राउंड पर अाधुनिक प्लांट तैयार हाेगा। इसमें न ही बदबू फैलेगी और न ही इससे रिसकर पानी बहेगा। साथ ही प्लांट बनने के बाद ग्रामीणाें काे यहां राेजगार के अवसर भी मिलेंगे। हम जल्द ही टीम भेजकर वन-टू-वन बात करेंगे और ग्रामीणाें की आशंकाओं का समाधान कराएंगे।
बैठक कर ग्रामीणों की आशंकाएं दूर करेंगे
बज्जरवाड़ा में ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए प्रस्तावित भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। ग्रामीणाें के साथ बैठक कर उनकी आशंकाओ का समाधान किया जाएगा। जिला प्रशासन के अधिकारी और नपा की टीम ग्रामीणाें व पंचायत के जनप्रतिनिधियाें के साथ बैठक करेंगे।
-माधुरी शर्मा, सीएमओ, हाेशंगाबाद
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Bv5Whg
0 Comment to "ट्रेंचिंग ग्राउंड : बज्जरवाड़ा पंचायत की आपत्ति से जमीन आवंटन फिर अटका"
Post a Comment