जेठ ने बहू से किया दुष्कर्म पति बोला- सहन करना होगा

इंदरगंज क्षेत्र में नई सड़क पर जेठ(पति का बड़ा भाई) ने बहू को घर में अकेला देखकर जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म कर दिया। जब महिला ने इसकी शिकायत अपने पति से की, ताे पति ने भी यह सब सहने की समझाइश दी। चार वर्ष से पति व जेठ की यातनाएं झेल रही महिला ने विगत दिवस खुदकुशी का मन बनाया लेकिन तभी भाई के घर पहुंच जाने पर महिला ने भाई की समझाइश पर थाने पहुंचकर पति व जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
सीएसपी मुनीष राजाैरिया ने बताया कि नई सड़क निवासी 30 वर्षीय महिला के पति व जेठ का तिल्ली का सामान बनाने का काम है। वर्ष 2016 में महिला का पति और देवर किसी काम से शहर से बाहर गए थे और वह घर में अकेली थी। तभी माैका पाकर महिला का जेठ उसके कमरे में पहुंचा और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। पति के घर लौटने पर महिला ने घटना पति को बताई तो पति नेे उसे यह सब सहन करने की समझाइश दी। इसके बाद जब महिला विरोध करती तो उसकी मारपीट कर मुंह बंद रखने की धमकी दी जाती थी। महिला ने बताया कि यातनाओं से परेशान होकर खुदकुशी का मन बनाया तभी भाई के अचानक घर पहुंच जाने पर उसने भाई को पूरी बात बताई। भाई के समझाने के बाद महिला भाई के साथ इंदरगंज थाने पहुंची। महिला के पति ने पुलिस के समक्ष सुनवाई के दौरान महिला पर बदचलन होने के आरोप भी लगाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jeth misbehaved with daughter-in-law husband said - have to bear


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32VCVqg

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "जेठ ने बहू से किया दुष्कर्म पति बोला- सहन करना होगा"

Post a Comment