किसान बड़े कांटे पर गेहूं तुलवाने गया ताे कर्मचारियाें ने इनकार किया, मंडी प्रभारी काे सूचना दी, तब तुलवाया
हम्माल-तुलावटियाें की हड़ताल के बाद साेमवार से कृषि उपज मंडी में उपज की नीलामी शुरू हुई, लेकिन किसानाें काे सरकार के मंडी माॅडल एक्ट का लाभ देने की मंशा पर व्यापारी और मंडी अधिकारी-कर्मचारी अानाकानी करते रहे। पहले दिन बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्राॅली और छाेटे लाेडिंग वाहनाें में उपज लेकर आए, जिनकी उपज काे बड़े कांटे से ताैलने नहीं दिया। मजबूरी में उन्हाेंने छाेटे कांटे से उपज तुलवाई और बिल में हम्माली कटवाना पड़ी। एक-एक गाड़ी पर अवैध रूप से पैसा भी देना पड़ा।
मंडी क्र. 1 के बड़े ताैलकांटे पर एक भी किसान की उपज नहीं तुलवाई। मंडी क्र. 2 में सैकड़ाें वाहनाें में से मात्र 3 किसानाें ने जबरदस्ती बड़े कांटे पर अपनी उपज तुलवाई। किसानाें की उपज काे बड़े कांटे पर हम्माल, तुलावटी और व्यापारी तुलवाना नहीं चाहते हैं। इनका साथ अधिकारी-कर्मचारी भी दे रहे हैं। बड़े कांटे पर ताैल हाेने से हम्मालाें व तुलावटियाें काे पैसा नहीं मिलेगा, वहीं व्यापारियाें काे एक्ट के तहत पूरी हम्माली अपने पास से देना पड़ेगी।
फाेन लगाया तब बड़े कांटे पर तुलवाया
मंडी क्रमांक दाे में चिड़ावद के किसान वृदांवन पटेल काे माॅडल एक्ट की जानकारी मिली ताे छाेटे कांटे के बजाय बड़े कांटे पर गेहूं तुलाने के लिए पहुंच गए। व्यापारी के कर्मचारियाें ने बड़े कांटे पर ताैलने से इनकार कर दिया। किसान ने मंडी प्रभारी अनूपसिंह चाैहान काे फाेन लगाया, उन्हाेंने संबंधित काे फाेन लगाकर माल बड़े कांटे पर तुलवा दिया। कुछ देर बाद मंडी 2 प्रांगण प्रभारी एमके मंडाेरिया भी माैके पर पहुंचे, जिन्हाेंने व्यापारी के कर्मचारियाें काे किसानाें पर छाेटे कांटे पर तुलवाने का दबाव नहीं बनाने की हिदायत देते हुए कार्रवार्ई करने की चेतावनी दी। मंडाेरिया ने किसानाें से कहा, आप लाेग अपनी इच्छानुसार अपने वाहन की उपज मंडी में छाेटे या बड़े कांटे से तुलवा सकते हैं, काेई दबाव बनाता है ताे मुझे सूचना दें।
छाेटे कांटे से ताैलने पर कटी हम्माली, बड़े पर नहीं कटी
मंडी क्रमांक दाे में किसान वृंदावन ने बड़े ताैलकांटे पर गेहूं 40.75 क्विंटल तुलवाए और उपज खाली करने के लिए एक घंटे तक इंतजार करते रहे। किसान ने इसकी शिकायत मंडी प्रांगण प्रभारियां से की तब जाकर गाड़ी खाली की गई। किसान का बिल बनकर आया ताे उसमें हम्माली कटी हुई नहीं थी। इसी तरह किसान फिराेज पटेल निवासी ग्राम पितावला ने 33.54 क्विंटल साेयाबीन बेच छाेटे कांटे पर तुलवाए। अाखरी में उनका बिल बना ताे पहले की तरह उसमें हम्माली 347 रु. 80 पैसे काटी गई। अगर यह किसान बड़े कांटे से उपज तुलवाता ताे इसके 347 रु. बच जाते, लेकिन किसानाें काे बड़े कांटे पर जाने नहीं दिया जा रहा। एक किसान काे ट्रैक्टर-ट्राॅली या लाेडिंग वाहन में छाेटे कांटे से उपज तुलवाने पर 300-400 रु. तक की हम्माली कटवाना पड़ती है।
आज से करेंगे व्यवस्था
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CAl2m0
0 Comment to "किसान बड़े कांटे पर गेहूं तुलवाने गया ताे कर्मचारियाें ने इनकार किया, मंडी प्रभारी काे सूचना दी, तब तुलवाया"
Post a Comment