ग्वालियर में एक दिन में मिले 193 नए मरीज, आज से 7 दिन का कर्फ्यू

शहर में पहली बार साेमवार काे एक दिन में 193 काेराेना संक्रमित मरीज सामने आए। चिंता की बात ये है कि ये मरीज 1020 सैंपल की जांच में सामने अाए। यानी हर पांचवां सैंपल पाॅजिटिव मिला अाैर संक्रमण की दर 18 फीसदी काे पार कर गई। इससे पहले रविवार काे एक दिन में ही 111 पाॅजिटिव मिले थे अाैर पाॅजिटिव केस, कुल सैंपल के 10 फीसदी थे। हालात लगातार बिगड़ने के कारण मंगलवार शाम 7 बजे से शहर में कर्फ्यू जैसा टोटल लॉकडाउन लागू किया जा रहा है।
साेमवार काे जीआरएमसी की वायराेलाॅजिकल लैब ने कुल 2249 सैंपलाें की रिपाेर्ट जारी की। इनमें ग्वालियर के 979 सैंपल शामिल हैं। इनमें से 186 की रिपाेर्ट पाॅजिटिव अाई। इनमें 9 की रिपोर्ट रविवार को देर रात मिली थी। जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन से 30 सैंपल की जांच में कुल छह लाेग संक्रमित पाए गए। वहीं एक संक्रमित प्राइवेट जांच में मिला है।गाैरतलब है कि राजधानी भोपाल में एक दिन में 102 और इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 244 पाॅजिटिव मरीज मिल चुके हैं। ये आंकड़ा 16 अप्रैल का है। ग्वालियर में अबतक 1335 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। पिछले 13 दिन में ही 834 संक्रमित मिले हैं। पिछले दो दिन में 304 मरीज पाए गए हैं। ये 48 घंटे में सर्वाधिक हैं। जिले में अभी तक कोरोेना से छह लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
उधर मुरैना में 98 नए मरीज मिलने के साथ ही सोमवार को संक्रमितों का आंकड़ा 1081 पर पहुंच गया है।
आज शाम 7 बजे से जिले की सीमाएं होंगी सील
कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्वालियर में मंगलवार 14 जुलाई को शाम 7 बजे से एक सप्ताह के लिए टोटल लॉकडाउन लागू किया जा रहा है। इस दौरान कर्फ्यू जैसी सख्ती बरती जाएगी। शाम 7 बजे के बाद से जिले की सीमाएं सील होंगी। बिना अनुमति जिले से बाहर जाने आैर आने पर पाबंदी रहेगी। सोमवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की मौजूदगी में हुई जिला आपदा प्रबंधन दल की बैठक में इस पर सहमति बनी। इस दौरान मेडिकल इमरजेंसी और लोगों को जरूरी सामान की उपलब्धता के लिए परेशान न होना पड़े, इसका ध्यान रखा जाएगा।
इन पर पूरी तरह पाबंदी
- लॉकडाउन के दौरान शहर में किसी भी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक समारोह नहीं होंगे।
- कहीं भी भीड़ पाए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह सील रहेंगी। सीमाआें पर बने नाकों पर कड़ी निगरानी रहेगी।
- केवल आपातकालीन मेडिकल जरूरत होने पर ही जिले से बाहर और भीतर आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।
भास्कर अपील
ग्वालियर शहर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पहली बार कर्फ्यू जैसा सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। दैनिक भास्कर की शहरवासियों से अपील है कि इस दौरान घर पर ही रहें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3j7eCLZ
0 Comment to "ग्वालियर में एक दिन में मिले 193 नए मरीज, आज से 7 दिन का कर्फ्यू"
Post a Comment