सूक्ष्मतम जैविक प्राणी माइक्रोवाइटम ही सृष्टि का मूल कारण है: आनंद मूर्ति

आनंद मार्गियो ने संभागीय तीन दिनी सेमिनार आयाेजित किया। अलग-अलग शहर और नगराें से करीब 2 हजार साधक ऑनलाइन शामिल हुए। हेमेन्द्र निगम ने बताया, इसमें देवास, सोनकच्छ, इंदौर, उज्जैन, सीहोर, रेहटी, नागदा आदि नगराें से साधकों ने घर पर ही लैपटॉप, मोबाइल और अन्य आधुनिक साधनों के माध्यम से जुड़े।
सेमिनार में पहले दिन माइक्रोवाइटम (अणुजीत्व) अणुदेह और भूमादेह विषय पर आचार्य विमलानंद अवधूत ने कहा, सृष्टि- उत्पत्ति के रहस्य पर से, जैव जीवन की उत्पत्ति के रहस्य पर से वैज्ञानिक पर्दा उठाने के लिए जो नया विज्ञान है, वही माइक्रोवाइटम विज्ञान है। यह विश्व को बतलाता है कि कार्बन परमाणु से जैव जीवन नहीं आता, क्योंकि कार्बन परमाणु असंख्य माइक्रोवाइटा कणों की रचना है। आनंद मार्ग के प्रवर्तक आनंदमूर्ति ने कहा, चिति शक्ति (ब्रह्म ) से उत्सारित रहस्यमय, सुक्ष्मतम जैविक प्राणी माइक्रोवाइटम ही सृष्टि का मूल कारण है। भौतिकता की चकाचौंध में नैतिकता का अवमूल्यन ही प्राकृतिक और मानव सृजित आपदाओं को जन्म दे रहा है। इसी तरह अन्य ने भी सेमिनार में अपनी बातें रखी। जानकारी दीपसिंह तंवर ने दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gZAS8D

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सूक्ष्मतम जैविक प्राणी माइक्रोवाइटम ही सृष्टि का मूल कारण है: आनंद मूर्ति"

Post a Comment