टाेंककलां चाैकी पर चार माह से नहीं है पेट्राेलिंग वाहन, गश्ती में होती है परेशानी
नेशनल हाईवे स्थित टोंककलां पुलिस चौकी पर चार माह से पेट्रोलिंग वाहन ही नहीं है। दरअसल यह चौकी टोंकखुर्द थाना अंतर्गत आती है। चौकी की सीमा नावदा फाटा के पास से आलरी तक है।
टोंककलां से थाने की दूरी 9 किमी है। हाईवे होने से यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। साथ ही क्षेत्र में चोरी होने पर चोर काे पकड़ने, क्षेत्र में हो रही वारदातों की जांच करने के लिए वाहन की आवश्यकता होती है। ऐसे में वाहन नहीं होने से हाईवे पर गश्त सहित बहुत से कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सबसे ज्यादा इमरजेंसी कार्य अथवा दुर्घटना के समय समस्या आती है। इस संबंध में टोंकखुर्द टीआई अविनाश सेंगर ने बताया कि चौकी पर वाहन अत्यावश्यक है। यहां जो वाहन था वह खराब हो चुका था इसलिए उसे जमा करवा दिया। इसके बाद वाहन की व्यवस्था के लिए वरिष्ठ कार्यालय से पत्र व्यवहार कर मांग की गई है। जल्द ही वाहन व्यवस्था का आश्वासन मिला है। इधर साेनकच्छ एसडीअाेपी प्रशांतसिंह भदाैरिया का कहना है कि वाहन की व्यवस्था के लिए वरिष्ठ कार्यालय को अवगत करा दिया है। शीघ्र ही व्यवस्था हो जाएगी। एसपी डाॅ. शिवदयालसिंह ने कहा वाहन की व्यवस्था के मामले काे दिखवाता हूं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2C6etaE
0 Comment to "टाेंककलां चाैकी पर चार माह से नहीं है पेट्राेलिंग वाहन, गश्ती में होती है परेशानी"
Post a Comment