जीवाजी यूनिवर्सिटी परिसर अब 18 तक बंद रहेगा, घर से काम करेंगे अफसर, शिक्षक और कर्मचारी

एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र खटीक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जीवाजी यूनिवर्सिटी परिसर काे 18 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। अफसर और कर्मचारी इस दौरान घर से काम करेंगे। दरअसल, कर्मचारियों में काेराेना वायरस के संक्रमण का डर है। कर्मचारी संघ ने दाे दिन पहले रजिस्ट्रार प्रो. आनंद मिश्रा को पत्र सौंपकर यूनिवर्सिटी को कुछ दिन के लिए बंद करने की मांग की थी। सोमवार को रजिस्ट्रार ने निर्देश जारी कर कहा है कि प्रशासनिक कार्यालय एवं सभी अध्ययनशालाएं मंगलवार से 18 जुलाई तक बंद रहेंगी।
इस दौरान सभी शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों को घर से काम करेंगे। वे अपने मोबाइल के माध्यम से अनिवार्य रूप से विभागाधिकारियों के संपर्क में रहेंगे। बहुत जरूरी काम होने पर उन्हें जेयू बुलाया जा सकेगा। साथ ही जिन कर्मचारियों के पास सीएम हेल्पलाइन से संबंधित प्रकरण लंबित हैं वे कार्यालय आकर समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
जानिए... नए आदेश के तहत जेयू में क्या-क्या हाेगा
- नए आदेश के मुताबिक विवि के सभी गेट बंद रहेंगे। किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- कोई भी कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारी यदि ग्वालियर नगर निगम सीमा के बाहर जाता है तो वह इसकी अनुमति विश्वविद्यालय प्रशासन से लेगा।
- बाहर से आने पर जेयू के स्टाफ काे नियमानुसार क्वारेंटाइन रहना होगा।
- आवासीय परिसर में यदि किसी शिक्षक, कर्मचारी और अफसर के यहां कोई अतिथि 24 घंटे से अधिक समय के लिए बाहर से आता है ताे वह परिवार नियमानुसार अपने घर में क्वारेंटाइन रहेगा।
- क्वारेंटाइन में रहने वाले स्टाफ या उसके परिवार के सदस्य काे अगर 7 से 10 दिन में कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे इसकी जानकारी जीवाजी विश्वविद्यालय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी।
- विवि परिसर में बिना मास्क के नौकर, माली और दूधवाला को नहीं दिया जाएगा।
- बिना मास्क के परिसर में घूमने और थूकने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CaO7Et
0 Comment to "जीवाजी यूनिवर्सिटी परिसर अब 18 तक बंद रहेगा, घर से काम करेंगे अफसर, शिक्षक और कर्मचारी"
Post a Comment