कल से खुलेगा हनुवंतिया, ले सकेंगे व्यंजनों का लुत्फ

पर्यटन स्थल हनुवंतिया को खोलने की पर्यटक निगम भोपाल अनुमति दे दी है। सोमवार से पर्यटक हनुवंतिया पहुंचकर रेस्टाॅरेंट में व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं, लेकिन बोटिंग नहीं कर पाएंगे। मास्क लगाने वालाें काे ही यहां प्रवेश दिया जाएगा।
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान 22 मार्च से हनुवंतिया को बंद कर दिया गया था। स्थिति को देखते हुए पर्यटन निगम द्वारा सोमवार से इसे शुरू किया जा रहा है। पर्यटन निगम के सूत्रों ने बताया पर्यटक कॉटेज बुकिंग करा सकते हैं और हनुवंतिया में आनंद कर सकते हैं। पर्यटकों के लिए रेस्टाॅरेंट भी खुला रहेगा, जिसमें व्यंजनों का आनंद भी ले सकते हैं। पर्यटकों को बगैर मास्क के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गेट पर पर पर्यटकों की जांच की जाएगी। सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा।
बोटिंग नहीं कर पाएंगे
पर्यटक अभी बोटिंग का आनंद नहीं उठा सकेंगे। क्योंकि बोट क्लब काे खोलने की अनुमति पर्यटन निगम भोपाल द्वारा नहीं दी गई है। मैनेजर दिनेश शर्मा ने बताया पर्यटन स्थल हनुवंतिया को शनिवार को खोलने की अनुमति मिल गई है, लेकिन रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन के कारण नहीं खोला जाएगा। सोमवार को पर्यटन स्थल को खोला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hanuwantia will open from tomorrow, will be able to enjoy the dishes


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3043s1J

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कल से खुलेगा हनुवंतिया, ले सकेंगे व्यंजनों का लुत्फ"

Post a Comment