किराना दुकान में बगैर मास्क के खड़े मिले लोग, तो होटल में ही ग्राहकों को खिला रहे थे भोजन

तहसील के सभी प्रमुख इलाकों में प्रशासन ने मंगलवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना व बगैर मास्क के बाजार में भ्रमण कर रहे लोगों पर स्पाॅट फाइन की कार्रवाई की। इस दौरान प्रशासन ने शहर व ग्रामीण इलाकों में कार्रवाई के लिए पांच टीमें बनाई, जिसमें एसडीएम व एसडीओपी शहर के मुख्य बाजार में घूमे। वहीं ग्रामीण इलाकों में तहसीलदार, नायब तहसीलदार व नपं सीएमओ को कार्रवाई के लिए भेजा गया।
शहर के मुख्य बाजार में दोपहर 12.30 बजे करीब एसडीएम अभिलाष मिश्रा बाजार में कार्रवाई करने के लिए निकले। यहां पर हरिफाटक चौराहा, मोती चौक आदि स्थानों पर किराना व कपड़े की दुकानों बगैर मास्क लगाकर काम कर रहे लोगों के स्पाट फाइन बनाए। जब एसडीएम मिश्रा गफ्फार होटल चौराहा पर पहुंचे तो यहां पर खान-पान की दुकानों में होम डिलीवरी की बजाय दुकान संचालक होटल में बैठाकर लोगों को खान-पान कराते हुए मिले। जिस पर दो होटलों पर 500 रुपए के स्पाट फाइन की कार्रवाई की गई। इसके बाद धानमंडी चौकी से एसडीओपी विनोद शर्मा भी पुलिस बल के साथ कार्रवाई में शामिल हुए। यहां पर कपड़ा गली, एमजी रोड आदि स्थानों पर दुकानों के बाहर अव्यवस्थित खड़े दोपहिया वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। तहसीलदार धीरेंद्र पाराशर, नायब तहसीलदार रितेश जोशी, महूगांव व मानपुर नपं सीएमओ ने ग्रामीण इलाकों में स्पाट फाइन की कार्रवाई की।
43 दुकान संचालक व 183 लाेगाें से वसूले 40,300 रु.
प्रशासन ने पांच टीमें बनाकर पूरी तहसील में कार्रवाई की। इसमें साेशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने व बगैर मास्क पहने 43 दुकान संचालकाें से 21 हजार 500 रु. व 183 लाेगाें से 18 हजार 800 रु. की वसूली की। इसमें दुकान संचालकाें में सबसे ज्यादा महू केंट एरिया में 23 जबकि काेदरिया में 5, मानपुर में 6, महूगांव व सिमराेल में 4-4 व किशनगंज में 1 दुकान संचालक पर कार्रवाई हुई। वहीं अाम व्यक्तियाें में सबसे ज्यादा काेदरिया में 95 लाेगाें पर जबकि महू केंट एरिया में 18, किशनगंज में 34, सिमराेल में 14, महूगांव में 13 व मानपुर में 9 लाेगाें पर कार्रवाई हुई।

चेहरे पर कपड़ा ढंका था, नंगे पैर दिखा बालक तो एसडीएम ने रोका और दुकान से चप्पल दिलवाई

यहां फ्रूट मार्केट एरिया में जब एसडीएम व एसडीअोपी कार्रवाई कर रहे थे। इस दौरान उन्हें हाथ में झोला लिए विनोद नाम का बालक नंगे पैर बाजार में भ्रमण करता हुआ मिला। इस पर दोनों अधिकारियों ने उसे रोका तो वह घबरा गया। जब अधिकारियों ने उससे पूछा की नंगे पैर क्यों हो? इस पर उसने कहा चप्पल नहीं है। इसके बाद एसडीएम ने पुलिस जवान को भेजकर दुकान से उसे चप्पल दिलवाई और पहनाकर उसे रवाना किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People were found standing without masks in the grocery store, so they were feeding the customers in the hotel


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Cf4qQC

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "किराना दुकान में बगैर मास्क के खड़े मिले लोग, तो होटल में ही ग्राहकों को खिला रहे थे भोजन"

Post a Comment