घंटेभर बारिश से सड़कें लबालब, किसानों को राहत

नगर सहित ग्रामीण अंचल में मंगलवार दोपहर राहत की बारिश हुई। घंटेभर की बारिश में सड़कों पर पानी जमा हो गया। लोगों को गर्मी की तपन से छुटकारा मिला। बारिश की खेंच व फसल मुरझाने के डर से जिन किसानों के चेहरों के रंग उड़े हुए थे, वे अब खिल गए। कई जगह ग्रामीणों ने उजमनी मनाई और खेड़ा-देवता पूजे।
क्षेत्र में किसान बोवनी कर चुके हैं। कई किसानों की फसल 13 दिन की हो गई थी। इस बीच बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे थे। मौसम बदलता लेकिन बारिश नहीं हो रही थी जिससे किसान चिंतित थे।
मंगलवार दोपहर घने बादल छाए और देखते-ही-देखते बारिश शुरू हो गई। एक घंटे हुई बारिश से नगर की सड़कें तालाब बन गईं।

रिंगनोद | मंगलवार दोपहर एक घंटे जोरदार बारिश हुई। एक-दो दिन बाद बारिश नहीं आती तो सोयाबीन की फसल को नुकसान हो सकता था। अब किसान खरपतवार व इल्ली की दवाई स्प्रे की तैयारी करेंगे। गांधी गली में युवाओं ने बारिश में क्रिकेट खेलकर आनंद लिया। गांव गोठड़ा के किसान रमेशंचद्र चौधरी ने बताया फसल सूखने लगी थी, बारिश से फसलों में जान आ गई।

धतरावदा में लोगोंने मनाई उजमनी
नेतावली| आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में पौन घंटे बारिश हुई। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे। इधर गांव धतरावदा में ग्रामीणों ने उजमनी मनाई। किसान रमेशचंद्र सूर्यवंशी ने बताया 12 दिन की फसल हो गई। अब बारिश की दरकार थी। किसानों ने अपने खेतों पर इंद्रदेव की पूजा कर दाल-बाटी का भोग लगाया।
मुरझाई फसलों में आई जान- रोजाना | पखवाड़ेभर बाद मंगलवार दोपहर 3.30 बजे बारिश हुई। मुरझा रही फसलों में जान आ गई। इससे किसानों ने भी राहत की सांस ली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Roads are heavy due to rain for an hour, farmers are relieved


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38VjQ8N

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "घंटेभर बारिश से सड़कें लबालब, किसानों को राहत"

Post a Comment