जो काम कांग्रेस सरकार में डेढ़ साल में भी नहीं करा पाए, वह भाजपा सरकार में तीन महीने में हो गए

भारतीय जनता पार्टी मंडल के छापर सेक्टर का कार्यकर्ता सम्मेलन बीसोर गांव में हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ पार्टी के वरिष्ठ जनों के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर किया मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जज पाल सिंह जज्जी, अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष भानु रघुवंशी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जज पाल सिंह जज् जी ने कहा कि तीन महीने में भाजपा की शिवराज सरकार ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी दी। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरा होने के बाद काम शुरू हो जाएंगे।

सरकार ने मेरी मांग पर सिंचाई परियोजना मंजूर की। शाढौरा में कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की 1 करोड़ की बिल्डिंग को मंजूरी दी। इसके साथ ही कई जगह बिजली सब स्टेशन, कई सड़कों को मंजूरी मिली है। उन्होंने कहा कि जो काम वह कांग्रेस सरकार में रहकर डेढ़ साल में भी नहीं करवा पाए वही काम शिवराज सरकार में 3 महीने में हो गए। अभी ये शुरुआत है। उन्होंने कहा कि यदि जनता से फिर से साथ दिया तो क्षेत्र में विकास की नई इमारत खड़ी करके बताऊंगा।

बैठक में मंडी प्रभारी भानु रघुवंशी, सह मंडल प्रभारी सुधीर रघुवंशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर अनिल रघुवंशी, अनूप सिंह रघुवंशी, रघुवीर सेन, बहादुर सिंह रघुवंशी, हरवीर सिंह रघुवंशी, श्याम रघुवंशी, शिवराम रघुवंशी आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The work which could not be done in the Congress government even in one and a half years, they were done in three months in the BJP government


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39K06VO

Share this

0 Comment to "जो काम कांग्रेस सरकार में डेढ़ साल में भी नहीं करा पाए, वह भाजपा सरकार में तीन महीने में हो गए"

Post a Comment